उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य हों या देश के मैदानी इलाके, हर जगह बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. महाराष्ट्र में तेज बारिश के बाद सड़क पर उमड़े सैलाब में एक शख्स की जान जाते जाते बची. घटना बुलढ़ाना की है, जहां एक बाइक सवार सड़क पर उमड़े पानी के सैलाब को पार करने की कोशिश कर रहा था. ऐन वक्त पर वह बाइक से अलग हो गया और बाइक पानी की धार में बह गई. उधर, पहाड़ों में लैंडस्लाइड की घटनाएं लगातार हो रही हैं. देखें VIDEO