महाराष्ट्र के धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, नागपुर और पालघर की छह जिला परिषदों की 84 जिला परिषद और 38 पंचायत समिति के 141 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में मंगलवार को करीब 63 प्रतिशत मतदान हुआ. आज परिणाम भी आएगा.
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, औसतन 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. आयोग के अनुसार, धुले में 60 प्रतिशत, नंदुरबार में 65 प्रतिशत, अकोला में 63 प्रतिशत, वाशिम में 65 प्रतिशत, नागपुर में 60 प्रतिशत और पालघर में 65 प्रतिशत मतदान हुआ.
उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा. वोटों की गिनती आज हो रही है.
इसे भी क्लिक करें --- दिहाड़ी मजदूर बनी मुखिया, पांच प्रत्याशियों को हराकर जीता पंचायत चुनाव
सुप्रीम कोर्ट ने इस साल मार्च में स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी कोटा को कम कर दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद, धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, नागपुर और पालघर जिला परिषदों और उनके अंतर्गत आने वाली 38 पंचायत समितियों की ओबीसी सीटों को सामान्य श्रेणी की सीटों में परिवर्तित कर दिया गया.
नतीजतन, इन छह जिला पंचायतों के 85 वार्डों और पंचायत समिति के 144 वार्डों में सीटें खाली हो गई थीं. इनमें से एक सीट धुले जिला परिषद, दो सीट धुले में शिरपुर पंचायत समिति और एक सीट अक्कलकुवा पंचायत समिति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई है.
सुप्रीम आदेश के बाद हुए चुनाव
पिछले महीने, महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खाली हुई सीटों के लिए छह जिला परिषदों और उनके अधीन पंचायत समितियों के लिए उपचुनाव की घोषणा की थी.
राज्य चुनाव आयोग ने पहले घोषणा की थी कि ये उपचुनाव 19 जुलाई को होंगे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था.
9 सितंबर को, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि उपचुनावों के लिए COVID-19 प्रतिबंध लागू नहीं थे और महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग को नई तारीखों की घोषणा करने का निर्देश दे दिया.
aajtak.in