महाराष्ट्र के यवतमाल में मरीज ने दो डॉक्टरों पर चाकू से किया जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के यवतमाल (Maharashtra Yavatmal) में एक मरीज ने जनरल सर्जरी के प्रथम वर्ष के रेजिडेंट डॉक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. इससे डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि डॉक्टर की पीठ और गर्दन पर चाकू से वार किया गया है.

Advertisement
मरीज ने डॉक्टरों पर चाकू से किया हमला. मरीज ने डॉक्टरों पर चाकू से किया हमला.

पंकज उपाध्याय

  • यवतमाल,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

महाराष्ट्र के यवतमाल (Maharashtra Yavatmal) में एक मरीज ने अचानक डॉक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. इससे डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि डॉक्टर शाम के समय राउंड पर निकले थे, उसी दौरान ये हमला किया गया. इस घटना में दो डॉक्टर घायल हैं, जिनमें एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना महाराष्ट्र के यवतमाल जिले (Maharashtra Yavatmal) में स्थित जीएमसी हॉस्पिटल की है. यहां 5 जनवरी की शाम करीब 7.30 बजे डॉक्टर मरीजों को देखने के लिए राउंड पर निकले थे. उसी दौरान एक मरीज ने डॉक्टरों पर चाकू लेकर हमला कर दिया.

घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने की हड़ताल की घोषणा

आरोपी मरीज ने चाकू से डॉक्टर की पीठ के साथ ही गर्दन पर हमला किया. बताया जा रहा है कि इस हमले में दो डॉक्टर घायल हो गए हैं. घायलों में सामान्य सर्जरी के प्रथम वर्ष के दो रेजिडेंट डॉक्टर (First Year Resident Of General Surgery) शामिल हैं. इनमें से एक गंभीर रूप से घायल हैं, उनका ऑपरेशन चल रहा है. इस घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement