'100 रुपये के नोट के बदले मिलेंगे 6 लाख...' महिला को जाल में फंसाकर बड़ी ठगी को दिया अंजाम

मुंबई की एक महिला से दुर्लभ नोट और सिक्कों के बदले 6 लाख रुपये देने का झांसा देकर 8.4 लाख रुपये की ठगी की गई. फेसबुक विज्ञापन के जरिए संपर्क में आए शख्स ने पंजीकरण और जीएसटी जैसे शुल्क के नाम पर उससे पैसे ठग लिए.

Advertisement
महिला को जाल में फंसाकर बड़ी ठगी को दिया अंजाम (Photo: File Photo) महिला को जाल में फंसाकर बड़ी ठगी को दिया अंजाम (Photo: File Photo)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

महाराष्ट्र के मुंबई में एक फ्रॉड ने महिला से 8 लाख रुपये की ठगी कर ली. हैरानी की बात है कि उसने महिला को 786 सीरियल नंबर वाले 100 रुपये के हर एक नोट और एक सींग के गैंडे की तस्वीर वाले 25 पैसे के सिक्के के बदले 6 लाख रुपये देने का दावा किया था.

दक्षिण मुंबई के मझगांव की रहने वाली 49 साल की महिला पुराने सिक्के और नोट इकट्ठा करती थी. एक अधिकारी ने बताया कि फेसबुक पर एक व्यक्ति द्वारा पुराने नोटों और सिक्कों पर आकर्षक रिटर्न के बारे में अपलोड किए गए विज्ञापन को देखने के बाद, उसने उस व्यक्ति से संपर्क किया.

Advertisement

महिला ने उस व्यक्ति से कहा कि वह '786' सीरियल नंबर वाला 100 रुपये का नोट और एक सींग वाले गैंडे की तस्वीर वाला 25 पैसे का सिक्का दे सकती है, जो कि दुर्लभ माना जाता है. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने उसे प्रत्येक नोट और सिक्के के लिए 6 लाख रुपये देने की पेशकश की और पंजीकरण शुल्क, जीएसटी और अन्य शुल्क जमा करने को कहा. उसका दावा था कि ये नियमानुसार उसे चुकाने होंगे.

उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला ने धोखेबाजों द्वारा बताए गए विभिन्न बैंक खातों में 8.4 लाख रुपये से अधिक जमा कर दिए. ठगी का एहसास होने पर, महिला ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement