नागपुर: फेसबुक पर एयरफोर्स अफसर बनकर महिला से की दोस्ती, इंटिमेट चैट के Video-फोटो से करने लगा ब्लैकमेल, 4 लाख का लगाया चूना

नागपुर की रहने वाली 36 वर्षीय महिला ने खुद के अश्लील वीडियो बनाए जाने और पैसे वसूलने की शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि श्याम सुपातकर नामक आरोपी ने खुद को एयरफोर्स ऑफिसर बताकर उससे करीब 4 लाख रुपये वसूले हैं.

Advertisement
प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने खुद को एयरफोर्स अफसर बताकर एक महिला के साथ ना सिर्फ अंतरंग वीडियो बना लिए, बल्कि उन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला से लाखों रुपए भी ठग लिए. 

पुलिस के मुताबिक नागपुर की रहने वाली 36 वर्षीय महिला ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि श्याम सुपातकर नामक आरोपी ने खुद को एयरफोर्स ऑफिसर बताकर उससे करीब 4 लाख रुपये वसूले हैं.

Advertisement

नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेहोश!

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात करीब 4 साल पहले फेसबुक पर श्याम वर्मा के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाने वाले आरोपी से हुई थी. आरोपी ने दावा किया कि वह गुजरात में तैनात एयरफोर्स का अधिकारी है, लेकिन नागपुर में रहता है. काफी दिनों बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया. मुलाकात के दौरान, श्याम ने कथित तौर पर उसे नशीला पदार्थ मिला हुआ पेय पदार्थ दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद श्याम ने उसकी अंतरंग तस्वीरें लीं और वीडियो शूट कर लिए.

4 लाख रुपए और जेवर लेकर फरार

पुलिस के मुताबिक श्याम ने महिला की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे कई डिमांड कीं. महिला के मुताबिक आरोपी ने उससे 4 लाख रुपये नकद और कुछ सोने और चांदी के गहनें ले लिए. जब महिला को यह पता चला की आरोपी एयरफोर्स में तैनात नहीं है तो उन्होंने आरोपी श्याम सुपातकर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

नवी मुंबई में सामने आया था केस

इस तरह के फर्जीवाड़े का एक मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भी सामने आ चुका है. इसमें आर्मी से निकाले गए चौधरी नाम के शख्स को खारघर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. चौधरी खुद को आर्मी का बड़ा अधिकारी बताकर पहले 7 महिलाओं से शादी कर चुका था. 2017 मैं आर्मी ने चौधरी का कोर्ट मार्शल करके उसे निकाल दिया था. आर्मी में चौधरी सिपाही के पद पर कार्यरत था, लेकिन साल भर से अपने ड्यूटी पर नहीं गया था और बिना किसी को बताए वह अचानक गायब हो गया था, जिसकी वजह से आर्मी ने 2017 में उसका कोर्ट मार्शल कर दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement