दिवाली पर घर जाने वालों की उमड़ी भीड़, Pune रेलवे स्टेशन पर मची 'भगदड़', दम घुटने से यात्री की मौत

Pune Railway Station पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्रियों के बीच अचानक से भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए और वहां मौजूद एक यात्री की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य लोग इसमें घायल भी हुए हैं. रेलवे ने बताया कि जिस शख्स की मौत हुई है वह पहले से ही बीमार था. उसे टीबी की बीमारी थी.

Advertisement
टीबी से पीड़ित था यात्री. टीबी से पीड़ित था यात्री.

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर बनी भगदड़ जैसी स्थिति से एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दीपावली के अवसर पर घर जाने वाले मुसाफिरों की भारी भीड़ के कारण शनिवार को रेलवे स्टेशन पर अचानक से भगदड़ मच गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह हादसा यात्री ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ. वहीं, इस हादसे के लेकर रेल प्रशासन का कहना है कि मारे गए व्यक्ति की तबीयत पहले से खराब थी. उसे टीबी की बीमारी थी. 

Advertisement

दरअसल, दीवाली पर घर जाने की होड़ में पुणे रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ का काबू करने के लिए रेलवे पुलिस के अधिकारी भी वहां मौजूद किए गए थे. शनिवार को वीकेंड होने और दीवाली के त्योहार के चलते स्टेशन पर उम्मीद से ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी दौरान पुणे एक यात्री ट्रेन में जल्दी चढ़ने की होड़ में स्टेशन पर भगदड़ मच गई. भगदड़ के कारण 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.

उधर, रेलवे का कहना है कि जिस व्यक्ति की भगदड़ में मौत हुई है उसे टीबी की बीमारी थी. भगदड़ के कारण उसे घुटन महसूस होने लगी. वह जोर-जोर से खांसने लगा और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में लग गई है.

Advertisement

रेलवे के रिकॉर्ड के मुताबिक, त्योहार का सीजन होने के चलते जनरल कोच में क्षमता से चार गुना और स्लीपर कोच में क्षमता से दो गुना यात्री बैठकर सफर कर रहे हैं. स्पेशल ट्रेनों में सीटें खत्म होने से मारामारी अधिक हो रही है, जिसका परिणाम इस तरह के हादसे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement