वायरल वीडियो ने खोली पुणे महानगरपालिका में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल

पुणे महानगरपालिका के आयुक्त कुणाल कुमार ने बताया कि ये मामला बहुत ही गंभीर है और तफ्तीश करने के बाद दोषी पाए जाने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
पुणे महानगरपालिका पुणे महानगरपालिका

पंकज खेळकर / सुरभि गुप्ता

  • पुणे,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

 पुणे के महानगरपालिका अधिकारी और पार्षदों की मिलीभगत से कैसे भ्रष्टाचार चलता है. इसकी पोल एक मोबाइल वीडियो के माध्यम से खुल गई है. एक वर्ष पहले महापालिका के एक अधिकारी ने दूसरे अधिकारी का मोबाइल पर वीडियो बनाया था. इस वीडियो क्लिप से पता चलता है कि पुणे महानगरपालिका के कुछ अधिकारी और पूर्व पदाधिकारियों ने किस तरह भ्रष्टाचार किया, इसकी गवाही वीडियो में दिखाई दे रहे संबंधित कर्मी ने दी है.

Advertisement

महानगरपालिका के कामों के टेंडर प्रोसेस में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस संबंध में पुख्ता सबूत ना होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई. महापालिका में काम करने वाले एक अधिकारी की बीते नगर निगम चुनाव से पहले शूट किया हुआ एक वीडियो क्लिप इन दिनों वायरल है. वीडियो क्लिप में पुणे के घोले मार्ग स्थित नगर पालिका के डॉक्टर बाबासाहब अंबेडकर छात्र निवास का छात्रों के लिए खाना बनाने का कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए संबंधित अधिकारी और कुछ पार्षदों की मिलीभगत से बाकी ठेकेदारों को अपात्र साबित करने के लिए किस तरह कोशिश की गई थी. इस बात की गवाही संबंधित अधिकारी ने दी है.

इसके साथ ही महापालिका शिक्षा विभाग के अस्तित्व में होने के बाद भी जिला परिषद की स्कूलों के शिक्षकों की महापालिका के स्कूलों में तबादला करने के लिए अधिकारी और साथ ही सदस्यों को कितने पैसे मिले इसकी गवाही भी इसी क्लर्क ने दे है. इसमें एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ मंडल के पूर्व अध्यक्ष का भी नाम लिया गया है.

Advertisement

इस वीडियो क्लिप के वायरल होने से संबंधित अधिकारी और पार्षद के मुश्किल में आने की संभावना है. पुणे नगर निगम यानी महानगरपालिका के आयुक्त कुणाल कुमार ने बताया कि ये मामला बहुत ही गंभीर है और तफ्तीश करने के बाद दोषी पाए जाने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement