सब्जीवाले ने सब्जी खरीदने के दौरान की छेड़छाड़, महिला ने जड़ा थप्पड़, बंद रहा बाजार

महाराष्ट्र के लातूर में सब्जी खरीदने के दौरान एक सब्जीवाले ने महिला के साथ छेड़छाड़ की जिसके बाद महिला ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. छेड़छाड़ की घटना के बाद से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को बाजार बंद रखा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी सब्जी वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
यह MetaAi जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. यह MetaAi जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • लातूर,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर में एक सब्जी वाले को महिला ग्राहक से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि लातूर शहर के बाजार में 24 साल की महिला से छेड़छाड़ करने पर एक सब्जी विक्रेता को अरेस्ट किया गया है.

उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार को उस समय हुई जब वह आरोपी से सब्जियां खरीद रही थी. घटना के बाद, कुछ हिंदू संगठनों द्वारा "बंद" के आह्वान के बाद महात्मा फुले सब्जी बाजार शुक्रवार को बंद रहा.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक गांधी चौक पुलिस स्टेशन में दर्ज अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि सुबह जब वह बाजार में सब्जियां खरीद रही थी तो सब्जी बेचने वाले ने उसे गलत तरीके से छुआ. उसकी इस हरकत से नाराज होकर महिला ने उसे थप्पड़ मार दिया और बाद में उसे लेकर पुलिस के पास पहुंची.

पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सब्जी वाले की पहचान 25 साल के अजीम काजी के रूप में हुई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने गुरुवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की. उन्होंने "बाजार बंद" का भी आह्वान किया था जिसके बाद अगवे दिन महात्मा फुले सब्जी बाजार बंद रहा.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement