'बाला साहेब नहीं, मोदी के नाम पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़कर दिखाएं', उद्धव की BJP को चुनौती

औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर किए जाने और रामनवमी के दिन हुई हिंसा के तीसरे दिन रविवार को महा विकास अघाड़ी ने यहां एक रैली का आयोजन किया. जिसमें कई नेता शामिल हुए. रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो मेरे पिता (बाल ठाकरे) नहीं, नरेंद्र मोदी के नाम पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़कर दिखाएं.

Advertisement
उद्धव ठाकरे की बीजेपी को चुनौती (File Photo) उद्धव ठाकरे की बीजेपी को चुनौती (File Photo)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संभाजी नगर में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. दरअसल, औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर किए जाने और रामनवमी के दिन हुई हिंसा के तीसरे दिन रविवार को महा विकास अघाड़ी ने यहां एक रैली का आयोजन किया. जिसमें कई नेता शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो मेरे पिता (बाल ठाकरे) नहीं, नरेंद्र मोदी के नाम पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़कर दिखाएं. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी को कुछ कहा जाता है तो ओबीसी का अपमान किया जाता है. पीएम ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है तो हमारी छवि का क्या? विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, छापेमारी की जा रही है और गिरफ्तार किया जा रहा है. बीजेपी ने विपक्षी दलों के भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी में लिया है. 

ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को सावरकर के "अखंड भारत" के सपने को पूरा करने की चुनौती दी और मोदी की शैक्षिक डिग्री के मुद्दे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सावरकर ने देश की स्वतंत्रता के लिए कठोर कारावास और कठिनाइयां झेलीं, न कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए. क्या आप सावरकर के 'अखंड भारत' के सपने को पूरा करेंगे?" 

Advertisement

अमित शाह पीओके में जगह कब दिखाएंगे?

उन्होंने कहा, "बीजेपी और (एकनाथ) शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को सावरकर और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलना चाहिए. कुछ समय पहले अमित शाह ने महाराष्ट्र में बीजेपी से उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखाने को कहा था. यह मेरी जगह है. लेकिन आप हमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जगह कब दिखाएंगे?" 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "इसे भारतीय जनता पार्टी कहना भारत के लोगों का अपमान है। वे भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ विपक्षी नेताओं पर हमला करते हैं और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करते हैं। इसलिए सभी भ्रष्ट नेता अब बीजेपी में हैं."

डिग्री को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हाईकोर्ट द्वारा पीएम की डिग्री की जानकारी मांगने के लिए 25,000 रुपये का जुर्माना लगाए जाने के कुछ दिनों बाद उन्होंने अपनी शैक्षिक डिग्री के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "किसी भी कॉलेज को गर्व होगा यदि उसका एक छात्र देश का प्रधानमंत्री बन गया है। जब मैं मुख्यमंत्री बना और एनसीपी के जयंत पाटिल मेरी सरकार में मंत्री बने, तो हम दोनों को मुंबई में हमारे अल्मा मेटर बालमोहन विद्यामंदिर द्वारा सम्मानित किया गया क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि यह संस्थान के लिए गर्व का क्षण था."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement