राजनीति में गठबंधन सहयोगियों से अनबन के बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने नए घर के निर्माण की तैयारियां कर रहे हैं. उनका नया घर मातोश्री से थोड़ी ही दूर बांद्रा ईस्ट के कालानगर इलाके में बन रहा है. इस छह मंजिला इमारत में ट्रिप्लेक्स अपार्टमेंट होंगे. रियल एस्टेट के सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर 2016 में ठाकरे परिवार ने ये प्लॉट लिया था.
कलाकार के.के. हेब्बार के प्लॉट पर बन रहा है घर
इस निर्माण योजना की कॉपी मुंबई मिरर के पास है. जिसके मुताबिक इस बिल्डिंग में बेसमेंट, स्टिल्ट और छह ऊपरी फ्लोर होंगे. घर का निर्माण करीब 10 हजार स्क्वेयर फीट से ज्यादा एरिया में किया जा रहा है. हर फ्लैट में पांच बेडरूम के अलावा एक स्टडी रूम भी है. इस बिल्डिंग को जानी-मानी आर्किटेक्चर फर्म Talati and Panthaky बना रही है. पहले यहां कलाकार के.के. हेब्बार रहते थे.
सौदे पर हस्ताक्षर करते समय ठाकरे परिवार ने प्लेनेटियम को 5.8 करोड़ रुपये और बाकी 5.8 करोड़ रुपये सबअर्बन कलेक्टर के यहां चुकाए. इसके अलावा ठाकरे परिवार ने डील के रजिस्ट्रेशन के समय स्टैंप ड्यूटी को 58 लाख रुपये भी दिए. 17 अक्टूबर, 2016 को बीएमसी ने ठाकरे परिवार को निर्माण करने की स्वीकृति दे दी थी, जिसे अगले दिन औपचारिक रूप से साइन किया गया था.
संदीप कुमार सिंह