टोइंग कर्मचारियों ने उठाई गाड़ी, तो धारदार हथियार से किया हमला… पुलिस ने निकाली आरोपियों की परेड 

मुंबई से सटे मुंब्रा इलाके में कुछ दिन पहले टोइंग गाड़ी पर काम करने वाले कर्मचारियों ने सड़क के किनारे खड़े वाहन को उठाया. इस पर दो आरोपियों ने टोइंग कर्मचारियों पर हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की. पैर पर बाइक चढ़ा दी और धारदार हथियार से हमला किया. साथ ही टोइंग गाड़ी में तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी परेड निकाली.  

Advertisement
पुलिस ने आरोपियों की परेड निकालकर दूर कर दी हेकड़ी. पुलिस ने आरोपियों की परेड निकालकर दूर कर दी हेकड़ी.

aajtak.in

  • मुंब्रा ,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

मुंबई से सटे मुंब्रा इलाके में पुलिस ने टोइंग कर्मचारियों पर हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उनकी सड़क पर परेड निकालकर उनकी हेकड़ी निकाल दी. आरोपियों के नाम दानिश शेख और सलीम शेख बताए गए हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों आरोपियों ने बाइक टोइंग करने पर टैफिक कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. 

Advertisement

टोइंग गाड़ी में तोड़फोड़ की थी और कर्मचारियों के पैर पर बाइक चढ़ा दी थी. इसके साथ ही चॉपर से हमला करने की कोशिश भी की गई थी. टोइंग कर्मचारियों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने की कोशिश करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया था. 

यह भी पढ़ें- Pawan Singh Net Worth: मुंबई-बिहार में करोड़ों के घर, 50 लाख फीस... अब पवन सिंह यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

वारदात के बाद फरार हो गए थे आरोपी 

इस वारदात को अंजाम देने के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे. मगर, मुंब्रा पुलिस थाने की पुलिस ने फरार इन दोनों आरोपियों को माथेरान से धर दबोचा है. इसके बाद गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों, दानिश और सलीम शेख की मुंब्रा पुलिस ने उसी जगह परेड निकाली, जहां इन्होंने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. 

Advertisement

आम लोगों ने भी पुलिस की सराहना 

वजह थी कि लोगों के दिल से उनका खौफ निकाला जाए. साथ ही लोगों को संदेश दिया जाए कि वारदात करने वालों को पुलिस किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं. दोनों आरोपियों की सड़क पर परेड देखकर आम जनता ने भी पुलिस की सराहना की. लोगों ने कहा कि ऐसे आरोपियों के साथ पुलिस ने सही काम किया है. आगे कोई और इस तरह से हमला करने से पहले दस बार सोचेगा.

आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज किया केस

मुंब्रा पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई ज्ञानेश्वर साबले ने बताया कि दानिश शेख पर 6 मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ प्रतिबाधित कार्यवाई की जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर टोइंग कर्मचारियों के हमले के मामले पर धारा 353, 341, 323, 504, 506 (2), 183, 189, 120(ब), 427, 34 हथियार कायदा अनुसार 4, 25 मुंबई पुलिस अधिनियम 37(1) 135 के तहत वारदात के तुरत बाद ही मामला दर्ज किया था. इसके बाद से दोनों की तलाश में दबिश दी जा रही थी. 

इनपुट- विक्रांत चौहान

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement