महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. यह दुखद घटना शनिवार रात को लोधीतोला (साओरी) गांव में हुई. गांव के कुछ लोग देर रात दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन करने झील में गए थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे ने कहा, 'विसर्जन के दौरान कुछ लोग गहरे पानी में चले गए, जिसके कारण यह हादसा हुआ.' पानी में डूबने से जिन युवकों की मौत हुई है उनकी पहचान अशिष फागुलाल दमाहे (23), विशाल फागुलाल दमाहे (20), और यश गंगाधर हिरापुरे (19) के रूप में हुई है.
चश्मदीदों ने बताया कि एक समूह मूर्ति विसर्जन के लिए रात के अंधेरे में झील में प्रवेश कर गया था और वहां काफी पानी था. ये तीनों युवक प्रतिमा के साथ गहरे पानी में चले गए और अचानक पानी में डूबने लगे. उन्हें बचाया नहीं जा सका. जब तक गांव के लोगों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी गई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
गांव वालों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने बचाव दल की सहायता से शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है, और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इस हादसे ने गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है. दुर्गा पूजा का उत्साह अब मातम में बदल गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे विसर्जन के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और गहरे पानी में जाने से बचें.
aajtak.in