बहन की नवजात बच्ची को सड़क पर लावारिस छोड़ आई महिला... CCTV खंगाल कर पुलिस ने किया अरेस्ट

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी बहन की नवजात बच्ची को सड़क पर लावारिस छोड़ दिया. राहगीरों ने बच्ची को देखा तो सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी देखरेख में लिया. वहीं सीसीटीवी की जांच कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
सड़क पर मिली नवजात बच्ची. (AI Generated Photo) सड़क पर मिली नवजात बच्ची. (AI Generated Photo)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे शहर (Thane) में एक 24 वर्षीय महिला अपनी बहन की नवजात बच्ची को सड़क पर छोड़ आई. जब स्थानीय लोगों ने बच्ची को सड़क पर देखा तो तुरंत सूचना पुलिस को दी. पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने तकनीकी और खुफिया इनपुट के आधार पर आरोपी महिला को पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह मामला ठाणे के कलवा इलाके का है. यहां एक महिला ने अपनी बहन की नवजात बच्ची को सड़क पर छोड़ दिया. यह घटना मंगलवार की सुबह करीब 6:15 बजे भास्कर नगर की एक चाल (झोपड़ी बस्ती) के पास हुई. जब राहगीरों ने बच्ची को सड़क पर पड़े देखा तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: नशे के आदी पड़ोसी पेंटर ने 7 साल की बच्ची का किया किडनैप, सीमेंट के गोदाम में बेहोश मिली मासूम

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को अपनी देखरेख में लिया. पुलिस प्रवक्ता शैलेश साल्वी का कहना है कि बच्ची के माता-पिता का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया.

तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने छह घंटों के भीतर बच्ची को सड़क पर छोड़कर जाने वाली महिला को पकड़ लिया. यह महिला बच्ची की मौसी है. 

Advertisement

पूछताछ में यह बात पता चली है. बच्ची को इलाज के लिए एक सिविक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement