Thane News: ठाणे में एक बिल्डिंग से टकराकर ट्रक पलटा, हादसे में एक लड़के की मौत, 6 घायल

ठाणे में सीमेंट मिक्सर ट्रक एक बिल्डिंग से टकराकर पलट गया. इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
पुणे में सीमेंट मिक्सर ट्रक पलटा पुणे में सीमेंट मिक्सर ट्रक पलटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सीमेंट मिक्सर ट्रक बिल्डिंग से टकराकर पलट गया. इस हादसे में एक किशोर लड़के की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा शनिवार रात करीब 8:30 बजे हुआ था.  

ठाणे नगर निगम क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के चीफ यासीन तडवी ने बताया कि घटना सम्राट नगर में रात करीब 8:30 बजे हुई. उन्होंने कहा, "सीमेंट मिक्सर ट्रक के ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके बाद ट्रक परिसर की दीवार को तोड़ता हुआ पलट गया. इस घटना में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से 14 वर्षीय नसीर शेख नाम के लड़के की मौत हो गई और अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है." 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इन घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड कर्मचारियों द्वारा राहत और बचाव कार्य अभियान चलाया गया था.  

शाहपुर इलाके में गिरी थी गर्डर मशीन 

इससे पहले ठाणे के शाहपुर इलाके में एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 17 लोगों की मौत हुई थी. यह हादसा समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माणकार्य के दौरान हुआ था. यहां पुल तैयार करने में मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी दौरान 100 फीट की ऊंचाई से गर्डर मशीन गिरी थी. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement