पुणे: 10वीं की कोचिंग में खूनी खेल, छात्र ने चाकू से गोदकर ले ली दूसरे की जान

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक कोचिंग सेंटर के भीतर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कक्षा 10 में पढ़ने वाले 16 वर्षीय छात्र की उसके ही सहपाठी ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पुरानी रंजिश को वारदात की वजह माना जा रहा है. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

Advertisement
कोचिंग में खूनी खेल,छात्र ने चाकू गोदकर ली लड़के की जान (Photo: Representational image) कोचिंग में खूनी खेल,छात्र ने चाकू गोदकर ली लड़के की जान (Photo: Representational image)

aajtak.in

  • पुणे ,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे जिले के राजगुरुनगर इलाके में सोमवार को एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले 16 साल के छात्र की उसके ही सहपाठी द्वारा चाकू से हमला कर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना उस समय हुई जब दोनों छात्र कक्षा के भीतर मौजूद थे और पढ़ाई चल रही थी.

पुलिस के अनुसार, मृतक और आरोपी दोनों ही कक्षा 10 के छात्र थे और एक ही कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे थे. सोमवार सुबह अचानक आरोपी छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. कोचिंग सेंटर में अफरा-तफरी मच गई और घायल छात्र को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

खेड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों छात्रों के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.हालांकि, विवाद का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सोमवार सुबह आरोपी छात्र चाकू लेकर कोचिंग सेंटर पहुंचा और अचानक कक्षा के भीतर अपने सहपाठी पर हमला कर दिया. घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. आरोपी नाबालिग है और उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया जारी है.'

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया. पुलिस ने चाकू को जब्त कर लिया है और कोचिंग सेंटर के शिक्षकों व छात्रों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही, सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि घटना के पूरे क्रम को समझा जा सके.

Advertisement

इस घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है. अभिभावकों ने कोचिंग सेंटरों और शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि छात्रों के बीच बढ़ती हिंसा चिंता का विषय है और स्कूलों व कोचिंग संस्थानों को काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

 
 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement