नासिक: क्लास में बैठने को लेकर झगड़ा, 2 छात्रों ने अपने ही क्लासमेट की कोचिंग सेंटर में पीट-पीटकर कर दी हत्या

शनिवार रात को यशराज की मुलाकात उन्हीं दो छात्रों से कोचिंग सेंटर के पास हुई. पुराना विवाद फिर से छिड़ गया और इस बार मामला इतना बढ़ गया कि दोनों नाबालिग छात्रों ने यशराज को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. उसे लात-घूंसे मारे गए, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा.

Advertisement
 बैठने की व्यवस्था को लेकर शुरू हुआ था विवाद- (Photo: Representational) बैठने की व्यवस्था को लेकर शुरू हुआ था विवाद- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नासिक,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां दो नाबालिग छात्रों ने अपने ही क्लासमेट की कोचिंग सेंटर में पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 16 वर्षीय यशराज तुकाराम गंगुर्डे के रूप में हुई है, जो अशोक नगर का रहने वाला था. यह घटना शनिवार देर रात सतरपुर इलाके में हुई.

31 जुलाई को बैठने की व्यवस्था को लेकर शुरू हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार, यह विवाद कुछ दिन पहले 31 जुलाई को स्कूल में बैठने की व्यवस्था को लेकर शुरू हुआ था. यशराज का अपने दो सहपाठियों से किसी सीट को लेकर बहस हो गई थी. उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन कोचिंग सेंटर में फिर से टकराव हो गया.

Advertisement

शनिवार रात को यशराज की मुलाकात उन्हीं दो छात्रों से कोचिंग सेंटर के पास हुई. पुराना विवाद फिर से छिड़ गया और इस बार मामला इतना बढ़ गया कि दोनों नाबालिग छात्रों ने यशराज को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. उसे लात-घूंसे मारे गए, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा.

हिरासत में दो नाबालिग 
घटना के तुरंत बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और स्कूल व कोचिंग प्रबंधन से अधिक सतर्कता और निगरानी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने अभिभावकों और स्कूलों से अपील की है कि वे बच्चों के बीच हो रहे छोटे-मोटे विवादों को हल्के में न लें और समय रहते हस्तक्षेप करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement