'तुम यहीं रुको, नजर उतारता हूं...' सुख-शांति लाने की बात कहकर लड़की को छू रहा था भोंदू बाबा, फिर...

महाराष्ट्र के कल्याण में शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक बाबा ने पारिवारिक कलह दूर करने और घर में सुख-शांति लाने के नाम पर लड़की के साथ सेक्सुअली हैरेसमेंट किया. यह घटना कल्याण के पास स्थित आंबिवली गांव में हुई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी अरविंद जाधव के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है. स्थानीय लोग अरविंद को भोंदू बाबा के नाम से जानते हैं.

Advertisement
खड़कपाड़ा थाने में की गई मामले की शिकायत. (Photo: Aajtak) खड़कपाड़ा थाने में की गई मामले की शिकायत. (Photo: Aajtak)

मिथिलेश गुप्ता

  • कल्याण,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती के साथ घरेलूे परेशानियां दूर करने के नाम पर एक बाबा ने सेक्सुअल हैरेसमेंट किया. पुलिस का कहना है कि यह घटना कल्याण के पास की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी भोंदू बाबा उर्फ अरविंद जाधव के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या भोंदू बाबा ने किसी और लड़की के साथ भी ऐसी हरकत की है.

Advertisement

दरअसल, कल्याण की रहने वाली युवती कई दिन से पारिवारिक परेशानियों से जूझ रही थी. युवती को उसके रिश्तेदारों ने आंबिवली में एक बाबा के बारे में बताया था, जो पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने का दावा करता था. युवती को बताया गया था कि बाबा पारिवारिक कलह दूर कर घर में सुख-शांति ला देता है. इस जानकारी के बाद पीड़िता अपने रिश्तेदारों के साथ आंबिवली में बाबा अरविंद जाधव के पास गई और अपनी परेशानियां बताईं.

यह भी पढ़ें: ढोंगी बाबा ने इलाज के बहाने दी 4 गोलियां, बेहोश होने पर लड़की से रेप, आश्रम से आरोपी अरेस्ट

इसके बाद बाबा ने युवती से कहा कि तुम्हारी परेशानी दूर हो जाएगी, लेकिन तुम्हें कुछ समय यहीं रुकना होगा. अपने परिजनों को जाने दो, तुम यहीं रुको, तुम्हारी नजर उतारता हूं. इसके बाद बाबा ने युवती को छूना शुरू कर दिया. इस पर युवती ने बाबा को मना किया.

Advertisement

इसके बाद भोंदू बाबा ने युवती को धमकी दी कि अगर तुमने किसी को भी कुछ बताया तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. वहां से निकलकर युवती अपने घर पहुंची और परिजनों के साथ खडकपाड़ा पुलिस स्टेशन गई. वहां घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement