PM नरेंद्र मोदी के सुरक्षा काफिले में शामिल एसपीजी कमांडो नहर में डूबा, शव की तलाश जारी

पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले में शामिल एसपीजी कमांडो गणेश सुखदेव गीते पिछले दिनों एक हादसे का शिकार हो गया. वह छुट्टी मनाने नासिक स्थित अपने गांव गया था. वहां मंदिर से लौटते वक्त वह बाइक पर सवार अपने परिवार के साथ एक नहर में जा गिरा. उसने सभी सदस्यों को तो बचा लिया लेकिन खुद नहर के तेज बहाव में बह गया. पिछले दो दिनों से उसके शव की खोज की जा रही है.

Advertisement
एसपीजी कमांडो छुट्टी मनाने गया था नासिक (फाइल फोटो) एसपीजी कमांडो छुट्टी मनाने गया था नासिक (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नासिक,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में शामिल एसपीजी कमांडो गणेश सुखदेव गीते नहर में डूब गया. पिछले दो दिनों से उसके शव की खोजबीन जारी है लेकिन अभी तक उसके शव को ढूंढा नहीं जा सका है. जानकारी के मुताबिक एसपीजी कमांडो छुट्टी पर नाशिक के  सिन्नर तालुका में अपने पैतृक गांव मेंधी आए हुए थे. गणेश अपनी पत्नी रूपाली के साथ गुरुवार को सुबह अपने गांव से शिर्डी दर्शन करने के लिए गए थे.

Advertisement

बाइक के हैंडल में पैर फंसने से हुए हादसा

गणेश के घर के पास से करीब 300 मीटर दूर से एक नहर गुजरती है. गणेश पत्नी रुपाली और दो छोटे बच्चों को बाइक पर बैठकर नंदुर मधमेश्वर दाहिनी नहर से घर की ओर मुड़ रहे थे, तभी बाइक की टंकी पर बैठी बच्ची का पैर हैंडल में फंस गया और संतुलन बिगड़ गया. इससे वह अपने परिवार के साथ नहर में जा गिरा. जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी हुई वे मदद के लिए पहुंच गए.

पत्नी और दोनों बच्चों को बचा लिया

गणेश गीते ने स्थानीय लोगों की मदद से पत्नी, छह साल की बेटी और डेढ़ साल के बेटे को पानी से बाहर निकाला लिया, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण वह खुद नहर से बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर काम शुरू किया लेकिन देर रात तक उनकी तलाश होती रही. शुक्रवार सुबह भी पाना की धारा की दिशा में नाव की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन उनका शव नहीं मिल सका.

Advertisement

(रिपोर्ट:प्रवीण ठाकरे)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement