सोलापुर: DJ पर नाचते वक्त युवक की हार्ट अटैक से मौत, Video Viral

सोलापुर में 25 वर्षीय अभिषेक बिराजदार की डीजे पर नाचते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह हादसा एक जयंती जुलूस के दौरान हुआ. युवक का नाचते हुए वीडियो वायरल हो गया है. घटना के बाद डीजे की तेज आवाज और उसके दुष्प्रभावों को लेकर फिर बहस छिड़ गई है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Advertisement
डांस के दौरान हार्ट अटैक से मौत (File Photo: ITG) डांस के दौरान हार्ट अटैक से मौत (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • सोलापुर ,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में एक जयंती जुलूस के दौरान डीजे पर नाच रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक बिराजदार के रूप में हुई है. यह घटना शहर के फौजदार चावड़ी थाना क्षेत्र में हुई.

जानकारी के अनुसार अभिषेक अपने दोस्तों के साथ डीजे पर नाच रहा था. कुछ देर तक तेज आवाज में बज रहे डीजे पर जोश में नाचने के बाद वह एक कोने में जाकर खड़ा हो गया. तभी अचानक वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. उसके दोस्तों और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

डीजे पर नाच रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत

पुलिस ने इसे आकस्मिक मृत्यु के रूप में दर्ज किया है. वहीं, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक डीजे पर पूरे जोश से नाचते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो ने लोगों को और अधिक विचलित कर दिया है.

पुलिस ने आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया

इस हादसे के बाद तेज आवाज वाले डीजे पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. सोलापुर में पहले से ही डीजे पर समय और ध्वनि सीमा को लेकर पाबंदियां हैं, लेकिन कई समारोहों में इन नियमों की खुलेआम अनदेखी होती है. अब अभिषेक की मौत ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है. नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को इस दिशा में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement

(Repoter: Vijay kumar Ramchandra Babar)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement