8 नवंबर को सफेद धन दिवस मनाएंगे अठावले, PM मोदी को देंगे धन्यवाद

अठावले की पार्टी 8 नवंबर को 'सफेद धन दिवस' मनाएगी और महाराष्ट्र के कई भागों में नोटबंदी के पक्ष में तमाम कार्यक्रम आयोजित करेगी. नोटबंदी की प्रशंसा करते हुए अठावले ने कहा कि अंबेडकर ने भी हर दस वर्षों में करेंसी बदलते रहने की सलाह दी थी.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

सुरभि गुप्ता

  • मुंबई,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) RPI(A) के संयोजक रामदास अठावले ने 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर 'सफेद धन दिन' के तौर पर मनाने का ऐलान किया है. अठावले इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कालेधन के खिलाफ एक्शन के तौर पर हजार और 500 के नोटों पर पाबंदी लगाने के लिए धन्यवाद देंगे.

Advertisement

महाराष्ट्र में मनेगा काला धन और सफेद धन दिवस

वहीं विपक्षी दलों ने 8 नवंबर को 'काला दिन' करार दिया है. मुंबई कांग्रेस नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करेगी. वहीं अठावले की पार्टी 8 नवंबर को 'सफेद धन दिवस' मनाएगी और महाराष्ट्र के कई भागों में नोटबंदी के पक्ष में तमाम कार्यक्रम आयोजित करेगी. नोटबंदी की प्रशंसा करते हुए अठावले ने कहा कि अंबेडकर ने भी हर दस वर्षों में करेंसी बदलते रहने की सलाह दी थी.

जिग्नेश और हार्दिक को अठावले की सलाह

RPI(A) अगले महीने होने वाले गुजरात चुनाव में बीजेपी को अपना समर्थन दे रही है. अठावले ने दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से कांग्रेस की बजाए बीजेपी को समर्थन देने की अपील की है. अठावले ने कहा, 'मैं कोटा के मसले पर हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और बीजेपी के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement