बीजेपी विधायक राम कदम ने 4 साल बाद कटवाए बाल, हैरान कर देगी वजह

घाटकोपर पश्चिम में पानी की समस्या के समाधान के बाद भाजपा विधायक राम कदम ने 4 साल बाद अपने बाल कटवाए. पानी की किल्लत दूर करने के लिए 2.07 करोड़ लीटर क्षमता की टंकी और 4 किलोमीटर पाइपलाइन बनाई गई है. इसे उन्होंने जनता की जीत बताया.

Advertisement
बीजेपी विधायक राम कदम (Photo: Screengrab) बीजेपी विधायक राम कदम (Photo: Screengrab)

अभिजीत करंडे

  • घाटकोपर,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

मुंबई के घाटकोपर पश्चिम से भाजपा विधायक राम कदम एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई राजनीतिक बयान नहीं बल्कि उनका पुराना संकल्प है. घाटकोपर पश्चिम में पानी की समस्या के समाधान के बाद राम कदम ने 4 साल बाद अपने बाल कटवाए. इसे उन्होंने जनता की जीत और अपने संकल्प की पूर्ति के रूप में देखा.

करीब चार साल पहले घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की किल्लत गंभीर रूप ले चुकी थी. लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था. उसी समय राम कदम ने एक कठोर संकल्प लिया था. उन्होंने कहा था कि जब तक क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो जाता, तब तक वह अपने बाल नहीं कटवाएंगे.

Advertisement

भाजपा विधायक राम कदम एक बार चर्चा में

इन चार वर्षों में राम कदम ने अपने संकल्प का पूरी तरह पालन किया. उनके अनुसार, क्षेत्र में पानी की कमी को दूर करने के लिए एक वृहद योजना पर काम शुरू किया गया. इस योजना के तहत करीब 2 करोड़ 7 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ. इस टंकी तक पानी पहुंचाने के लिए भांडुप से लगभग 4 किलोमीटर लंबी विशेष पाइपलाइन बिछाई गई है.

इस परियोजना के पूरा होने के बाद घाटकोपर पश्चिम की हजारों बस्तियों और सोसायटियों को पानी की किल्लत से राहत मिलेगी. स्थानीय लोगों को नियमित और पर्याप्त पानी की आपूर्ति हो सकेगी. इसी उपलब्धि के बाद राम कदम ने पारंपरिक तरीके से अपने बाल कटवाए.

जनता की समस्याओं को समझना असली जिम्मेदारी

राम कदम ने इस मौके पर यह संदेश दिया कि राजनीति केवल सत्ता तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता की समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना ही असली जिम्मेदारी है. उनका यह कदम क्षेत्र के लोगों के लिए एक भावनात्मक पल भी बन गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement