मुंबई: MNS का अल्टीमेटम, ना हिन्दी ना अंग्रेजी, दुकानों के नाम हों मराठी में

 राज ठाकरे का अल्टीमेटम : ‘मुंबई में दुकानदार 15 दिन में बोर्ड मराठी में कराएं वरना MNS अपने स्टाइल से निपटेगी’

Advertisement
मुंबई की दुकानों के नाम बदलने का अल्ट‍िमेटम मुंबई की दुकानों के नाम बदलने का अल्ट‍िमेटम

खुशदीप सहगल / वंदना भारती

  • मुंबई,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

भाषा की राजनीति पर हाथ सेंकना मुंबई में फिर तेज हो रहा है. कौन कर रहा है ये सब, नाम जानकर आप हैरान नहीं होंगे. राज ठाकरे की अगुआई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)  ने दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया है कि वे 15 दिन के अपनी दुकानों के बाहर साइनबोर्ड मराठी में लिखवा लें वरना MNS  उनसे अपने स्टाइल से निपटेगी.

Advertisement

बता दें कि MNS   कार्यकर्ताओं ने जब विखरोली इलाके में रविवार रात को ऐसा करने की कोशिश की थी तो दुकानदारों ने इसका कड़ा विरोध किया. दुकानदारों-रेहड़ी वालों और MNS  कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज की. 

रविवार, 26 नवंबर, को MNS  कार्यकर्ता कई दुकानदारों के पास गए और उन्हें दुकानों के साइनबोर्ड मराठी में करने के लिए धमकाया. कांदिवली में MNS  ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धिधा मोरे ने कई पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जाकर दुकानदारों को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर बोर्ड मराठी में नहीं कराए गए तो MNS   फिर अपने स्टाइल से एक्शन लेगी.  

एक दुकानदार लालजी शाह ने कहा, ‘अब उन्होंने हमें अल्टीमेटम दिया है. हमें पुलिस सुरक्षा भी नहीं मिली हुई. ऐसे में मैं सोचता हूं कि हमें उनका (MNS ) का कहना मानना ही पड़ेगा वरना वे गुंडों की तरह बर्ताव करेंगे.’

Advertisement

MNS   ब्लॉक अध्यक्ष मोरे ने कहा, ‘सभी राज्यों में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता दी जाती है. हर जगह बोर्ड, साइनबोर्ड और बैनर स्थानीय भाषाओं में होते हैं लेकिन अकेले मुंबई में इसका पालन नहीं किया जाता. अब MNS प्रमुख राज ठाकरे से आदेश मिलने के बाद हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. अगर दुकानदार 15 दिन में इस पर अमल नहीं करेंगे तो हम अपने स्टाइल में एक्शन लेंगे.’ MNS  ने आने वाले दिनों में अपना विरोध तेज करने की धमकी दी है. 

हालांकि MNS   को ऐसे ही अल्टीमेटम को लेकर विखरोली में दुकानदारों के सामने मुंह की खानी पड़ी. रविवार रात को MNS कार्यकर्ताओं ने जबरन कुछ बोर्डों को हटाने की कोशिश की थी. तो उसका दुकानदारों और रेहड़ी वालों ने पुरजोर विरोध किया. दोनों पक्षों में हुए टकराव में MNS के 5 कार्यकर्ता और एक रेहड़ी वाला घायल हो गए. 

MNS  के घायल कार्यकर्ताओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं टकराव में घायल एक रेहड़ी वाले को सायन के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में MNS के दो कार्यकर्ताओं और दो रेहड़ी वालों को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement