पुणे: वसुबारस के पहले दिन रोशनी से जगमगा उठा शनिवारवाड़ा

पुणे का ऐतिहासिक शनिवारवाड़ा दिवाली के पहले दिन लाखों दियो से फिर एक बार जगमगा उठा. पुणे के ही चैतन्य हास्य क्लब की ओर से पिछले 16 सालों से पेशवाओं के इस शनिवारवाड़े को एक लाख दिये जलाकर सजाया जाता है.

Advertisement
शनिवारवाड़ा शनिवारवाड़ा

सबा नाज़ / पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

पुणे का ऐतिहासिक शनिवारवाड़ा दिवाली के पहले दिन लाखों दियो से फिर एक बार जगमगा उठा. पुणे के ही चैतन्य हास्य क्लब की ओर से पिछले 16 सालों से पेशवाओं के इस शनिवारवाड़े को एक लाख दिये जलाकर सजाया जाता है.

वसुबारस के दिन ये दीपउत्सव का कार्यक्रम चैतन्य हास्य क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है. शनिवारवाड़ा के सामने वाले ग्राउंड को हजारों दियो से सजाया गया.

Advertisement

शनिवारवाड़ा हर दिवाली के दौरान वसुबारस के दिन जगमगा उठता है, ये दीपोत्सव याद दिलाता है उस जमाने की जब पेशवा इस शनिवारवाड़े को दिवाली उत्सव में ऐसे ही सजाया करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement