पुणे में महिलाओं के लिए बने मोबाइल टॉयलेट्स बंद, टॉयलेट के नीचे मिली शराब की बोतलें

तक़रीबन छह महीने पहले पुणे शहर में महिलाओं के लिए मोबाइल टॉयलट बनाए गए थे. पीएमपीएमएल यानी नगर निगम की बेकार पड़ी बसों में कुछ बदलाव कर उन्हें कलरफुल टॉयलेट बस का रूप दिया गया.

Advertisement
बंद पड़ा एक महिला टॉयलट बंद पड़ा एक महिला टॉयलट

पंकज खेळकर

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

तक़रीबन छह महीने पहले पुणे शहर में महिलाओं के लिए मोबाइल टॉयलट बनाए गए थे. पीएमपीएमएल यानी नगर निगम की बेकार पड़ी बसों में कुछ बदलाव कर उन्हें कलरफुल टॉयलेट बस का रूप दिया गया. ये मोबाइल टॉयलेट काफी आकर्षक थे और कहा गया कि यह महिलाओं के लिए टॉयलेट बस हैं. लेकिन पिछले एक महीने से ही पांच में से तीन टॉयलेट्स को लॉक लगा दिया है और अन्य दो कहां गायब हो गईं, पता नहीं चल पाया.

Advertisement

 आजतक की टीम ने औंध इलाके में खड़ी एक मोबाइल टॉयलेट के बारे में सिंध हाउसिंग सोसाइटी के सिक्योरिटी गॉर्ड से पूछा कि क्या इसका इस्तेमाल करने महिलाएं आती हैं तो सिक्योरिटी गॉर्ड ने बताया कि पिछले एक महीने से ये मोबाइल टॉयलेट बंद है.

हमारी टीम ने जब इसके बारे में और पड़ताल की तो पता चला कि पुणे शहर में इस तरह के जितने भी टॉयलेट बस हैं, उनका यही हाल है. चौंकाने वाली बात ये हुई कि एक टॉयलेट बस के नीचे शराब की बोतल दिखने से ये सवाल खड़ा हो गया है कि इसका उपयोग कहीं गलत कामों के लिए तो नही किया जा रहा?

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस तरह के टॉयलेट बनाने बेहद जरूरी थे. शहर में पब्लिक टॉयलेट और खासकर महिलाओं के लिए टॉयलेट की संख्या बहुत कम है. इससे महिलाओं को काफी दिक्कतें होती हैं. इसलिए नगर निगम का यह प्रयास तो अच्छा ही कहा जा सकता है, लेकिन इसके बाद जिस तरह से इसकी हालत खस्ता है, उससे इस पूरी कवायद के उद्देश्य पर सवालिया निशान तो लगते ही हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement