पुणे में लव अफेयर के चलते रिश्तेदारों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 9 गिरफ्तार

पुणे में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. रिश्तेदारों ने उसे बंद कमरे में लात-घूंसों और बेल्ट से पीट-पीटकर मार डाला. इस मामले में सांगवी पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. मृतक रामेश्वर घेंगट रिश्तेदार की लड़की से प्रेम करता था, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने यह साजिश रची. पुलिस ने दो और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या (Photo: Screengrab) प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 30 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

पुणे में प्रेम प्रसंग के कारण एक 26 साल के युवक की हत्या ने पूरे शहर को झकझोर दिया है. मामला सांगवी पुलिस स्टेशन का है, जहां रामेश्वर घेंगट नामक युवक को उसके ही रिश्तेदारों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

Advertisement

रिश्तेदारों ने ही की युवक की हत्या

जानकारी के अनुसार, रामेश्वर का अपने रिश्तेदार की लड़की से प्रेम संबंध था. लड़की के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसी कारण तनाव बढ़ता गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रामेश्वर ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी. हालात बिगड़ते देख लड़की के पिता प्रशांत हरि सारसर ने रामेश्वर के माता-पिता को बातचीत के बहाने पिंपले गुरव बुलाया.

रामेश्वर को वहां बुलाकर एक बंद कमरे में लात-घूंसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने युवक के पेट, सिर और मूत्र मार्ग पर बर्बर तरीके से वार किए. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, पिटाई के दौरान उसकी एक किडनी फेल हो गई थी. गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी मौत हो गई.

Advertisement

कत्ल में दो महिलाएं भी शामिल

यह घटना 26 जुलाई को हुई थी, जबकि मामला 29 अगस्त को सांगवी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम प्रशांत विनोद खोकर, करण विनोद खोकर, सुरेंद्र हरि सारसर, प्रशांत हरि सारसर, सागर हरि सारसर, अक्षय राजेश सारसर, युवराज सोलंकी, और दो महिला आरोपी है.

पुलिस ने बताया कि मृतक रामेश्वर के खिलाफ पहले से ही दौंड पुलिस स्टेशन में बलात्कार और पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज था. हालांकि, इस हत्या के पीछे की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग ही बताई जा रही है.
 

---- समाप्त ----
इनपुट - Shrikrushna Jagannath Panchal

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement