पुणे के प्रसिद्ध KEM अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अस्पताल प्रशासन को एक ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली. ईमेल मिलते ही प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते (BDDS) और साइबर टीमों ने तुरंत अस्पताल को घेर लिया और पूरी इमारत की बारीकी से तलाशी ली.
एजेंसी के अनुसार, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) ने अस्पताल परिसर के हर हिस्से की गहनता से जांच की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई. अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य है और अस्पताल का संचालन पहले की तरह जारी है. किसी भी मरीज या स्टाफ को हटाया नहीं गया, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट बरकरार रखा गया.
पुलिस ने बताया कि इस तरह की एक और ईमेल धमकी शहर के दूसरे अस्पताल को भी भेजी गई थी, हालांकि वहां भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला. फिलहाल, पुलिस साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Air India की फुकेट-नई दिल्ली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, थाईलैंड में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
इस पूरे मामले को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने ईमेल की जांच शुरू कर दी है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत है या किसी गंभीर साजिश का हिस्सा. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी पुणे समेत देश के कई शहरों में इसी तरह की बम धमकी ईमेल के ज़रिए दी जा चुकी है, जिनमें से अधिकतर फर्जी साबित हुई हैं. पुलिस मामलों की कड़ी निगरानी और जांच कर रही है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके.
aajtak.in