महराष्ट्र: स्कूल में देर से आने पर 13 वर्षीय छात्रा को प्रिंसिपल ने दी सजा, अस्पताल में भर्ती

पालघर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा को कक्षा में पांच मिनट देर से पहुंचने पर 50 बार उठक-बैठक करने की सजा दी गई, जिससे उसे शरीर में दर्द और उल्टी जैसी समस्याएं हुईं. छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया. वहीं, स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी गई है.

Advertisement
 AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • पालघर,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर में एक प्रतिष्ठित स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा को 17 जनवरी को कक्षा में पांच मिनट देर से पहुंचने के कारण कथित तौर पर प्रिंसिपल द्वारा सजा दी गई, जिसके बाद उसे स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा . इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, ऐसा उसके परिजनों ने सोमवार को दावा किया. वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने छात्रा से अस्पताल में मुलाकात की थी और माफी मांगी.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक, प्रिंसिपल ने छात्रा को 50 बार उठक-बैठक करने को कहा, जिसके परिणामस्वरूप उसे शरीर में दर्द और उल्टी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. छात्रा को पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजनों ने 19 जनवरी को पालघर पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बेटी की इच्छा के अनुसार शिकायत वापस ले ली.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं, 12 बोर्ड परीक्षा के हॉल टिकट पर पलटा ये फैसला, दोबारा होंगे जारी

प्रिंसिपल ने छात्रा से की मुलाकात और मांगी माफी

इंस्पेक्टर अनंत पराड ने बताया कि उन्होंने छात्रा के माता-पिता और स्कूल प्रबंधन से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी गई है और उन्हें यह निर्देश दिया गया है कि भविष्य में इस तरह की घटना न घटे. वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने छात्रा से अस्पताल में मुलाकात की थी और माफी मांगी, जिसके बाद यह मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अवैध रूप से रह रही तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, कई सालों से बना रखा था अपना ठिकाना

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement