'मीडिया देश को दिशा देता है', मुंबई में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी टावर के उद्घाटन में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी द्वारा किए गए प्रभावी काम से देश को फायदा होगा. मीडिया लोगों को उनकी ताकत से अवगत कराता है. मीडिया की स्वाभाविक भूमिका संवाद बनाना है. 2014 से पहले ज्यादातर लोग स्टार्टअप शब्द से अनजान थे, लेकिन मीडिया ने इसे घर-घर तक पहुंचा दिया.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी टावर का उद्घाटन किया (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी टावर का उद्घाटन किया (फाइल फोटो)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी के सचिवालय आईएनएस टावर्स का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि कैसे भारत डिजिटल भुगतान में अग्रणी बन गया है. मोदी ने कहा, "एक समय था जब कुछ राजनेता कहते थे कि डिजिटल लेन-देन भारत के लिए नहीं है. उनकी यह पूर्व धारणा थी कि आधुनिक तकनीक इस देश में काम नहीं कर सकती." 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी द्वारा किए गए प्रभावी काम से देश को फायदा होगा. मीडिया लोगों को उनकी ताकत से अवगत कराता है. मीडिया की स्वाभाविक भूमिका संवाद बनाना है. 2014 से पहले ज्यादातर लोग स्टार्टअप शब्द से अनजान थे, लेकिन मीडिया ने इसे घर-घर तक पहुंचा दिया.

उन्होंने कहा कि मीडिया का काम सिर्फ यह देखना नहीं है कि देश में क्या हो रहा है. मीडिया देश की स्थिति को बदलता है और देश को दिशा देता है और यह बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. देश उस मुकाम पर है जहां अगले 25 साल का लक्ष्य और रास्ता बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. यह मीडिया लोगों को दिशा दिखाता है, उनके अधिकार दिखाता है. मीडिया को संवेदनशील मुद्दों को उजागर करना चाहिए. 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं. अगर सरकार कोई काम शुरू करती है, तो जरूरी नहीं है कि वह सिर्फ सरकारी कार्यक्रम हो. सरकार ने हर घर तिरंगा शुरू किया लेकिन लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया. मीडिया को सरकार की पहल को देश की पहल के रूप में लेना चाहिए. एक मुद्दा पर्यटन क्षेत्र का है. उदाहरण के लिए महाराष्ट्र के सभी अखबारों ने तय किया कि सितंबर में वे पश्चिम बंगाल में पर्यटन के बारे में दिखाएंगे. महाराष्ट्र के लोग पश्चिम बंगाल जाएंगे, तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करेंगे और अन्य लोग महाराष्ट्र जाएंगे.

उन्होंने कहा कि मीडिया में संयुक्त राष्ट्र की भाषाओं में भी प्रकाशन होने चाहिए. आज एआई का समय है और इससे काम आसान हो जाएगा. मैंने आपको कई सुझाव दिए हैं. हर प्रकाशन के डिजिटल संस्करण होने चाहिए. डिजिटल प्लेटफॉर्म में कोई सीमा नहीं है. संयुक्त राष्ट्र की भाषाएं होनी चाहिए. दूतावास पढ़ सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement