सरकारी अस्पतालों में भीड़ ज्यादा होने की वजह से मरीज इलाज के लिए भटकते रहते हैं. वहीं अधिकारियों की ओर से स्टाफ की कमी का रोना रोया जाता है. लेकिन पुणे के पास पिंपरी-चिंचवाड़ म्यूनिसपल कॉरपोरेशन (पीसीएमसी) की ओर से संचालित एक अस्पताल का जो वीडियो सामने आया है वो हैरान कर देने वाला है. काशिद अस्पताल के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्यूटी के वक्त अस्पताल का स्टाफ म्यूजिकल चेयर्स का गेम खेलने में लगा है. इनमें नर्स, वॉर्ड बॉय और यहां तक कि कुछ डॉक्टर भी शामिल हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस वीडियो से सवाल उठते हैं कि अस्पताल का स्टाफ मरीजों के इलाज के लिए कितना गंभीर है. वो भी ऐसे वक्त में जब शहर में मौसमी बीमारियों की वजह से मरीजों की भरमार है. जिस वक्त वॉर्ड में स्टाफ म्यूजिकल चेयर्स खेलने में लगा था उस वक्त अस्पताल के ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. एक नाराज मरीज ने ही अपने मोबाइल पर अस्पताल के स्टाफ को म्युजिकल चेयर्स खेलते कैद कर लिया.
मरीजों का कहना है कि अस्पताल में स्टाफ की ओर से इस तरह की हरकतें आम बात है. इस अस्पताल में अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर मरीज ही इलाज के लिए आते हैं. अस्पताल के इंचार्ज से जब इस विषय पर बात की गई तो उसने लीपापोती की कोशिश की. इंचार्ज ने कहा कि म्यूजिकल चेयर्स का आयोजन गणपति महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत किया गया था.
पंकज खेळकर