रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्लांट में भीषण आग, एक मजदूर की मौत, छह गंभीर रूप से झुलसे

रिलायंस इंडस्ट्रीज के रायगढ़ प्लांट में भीषण आग लगने की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं. मृतक मजदूर बिहार का रहने वाला था और वहां शटडाउन प्रक्रिया के दौरान प्लांट में काम कर रहा था. इसी दौरान आग लगने से कई लोग झुलस गए जिसके बाद 36 साल के राम बहादुर सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड तस्वीर है

aajtak.in

  • रायगढ़,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के प्लांट में आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा बुधवार शाम को पातालगंगा स्थित लीनियर एल्काइल बेंजीन (LAB) प्लांट में हुआ. पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी.

हादसे में बिहार के मजदूर की मौत

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक केमिकल प्लांट में आग लगने के कारण 36 साल के रामबहादुर सिंह की गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गई. वो रोटोस्टेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे और 'शटडाउन' प्रक्रिया के दौरान प्लांट में काम कर रहे थे. सिंह मूल रूप से बिहार के निवासी थे.

Advertisement

छह मजदूर गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले छह अन्य मजदूर भी बुरी तरह झुलस गए. घायलों में मनोज कुमार, सनी कुमार सिंह (24), अरुण कुमार रामस्वरूप (30), बलराम (43), सर्वेश कुमार नंदलाल (27) और संजय उप्रेड्डास (26) शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए नवी मुंबई स्थित नेशनल बर्न्स सेंटर में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार, आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस स्टेशन में कंपनी के एक सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement