कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र पुलिस, अब तक 400 पुलिसकर्मी हुए बीमार

मुंबई में एक आईपीएस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गया है जिसकी जांच में पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इस आईपीएस अधिकारी के साथ काम करने वाले कुछ स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस पुलिस अधिकारी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं (एसिंप्टोमेटिक) पाए गए हैं.

Advertisement
एक आईपीएस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में (फाइल फोटो-PTI) एक आईपीएस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में (फाइल फोटो-PTI)

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

  • 48 पुलिस अधिकारी और 409 पुलिसकर्मी संक्रमित
  • मुंबई में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी संक्रमित

महाराष्ट्र में पुलिस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां मंगलवार को कोरोना संक्रमति पुलिस अधिकारियों की तादाद 400 को पार कर गई. अब तक का कुल आंकड़ा देखें तो कोरोना संक्रमित अधिकारियों की संख्या 457 तक पहुंच गई है. इनमें 48 पुलिस अधिकारी हैं जबकि 409 पुलिसकर्मी हैं.

Advertisement

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मुंबई में एक आईपीएस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गया है जिसकी जांच में पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इस आईपीएस अधिकारी के साथ काम करने वाले कुछ स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस पुलिस अधिकारी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं (एसिंप्टोमेटिक) पाए गए हैं. केवल मुंबई में 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारी कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि यह आंकड़ा एक दिन का नहीं है बल्कि शुरू से लेकर अब तक की संख्या है. कई आईपीएस अधिकारियों और उनके स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट का अभी इंतजार है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अभी हाल में दक्षिण मुंबई के जेजे पुलिस थाने में 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें 6 अधिकारी हैं जबकि 6 पुलिसकर्मी हैं जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 6 अधिकारियों और 48 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है. इससे पहले भी कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. धारावी और शाहूनगर थाने के कई पुलिस अधिकारी और कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. मृतकों का आंकड़ा देखें तो महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 3 मुंबई से जबकि 1 पुणे से है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement