महाराष्ट्र में पुलिस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां मंगलवार को कोरोना संक्रमति पुलिस अधिकारियों की तादाद 400 को पार कर गई. अब तक का कुल आंकड़ा देखें तो कोरोना संक्रमित अधिकारियों की संख्या 457 तक पहुंच गई है. इनमें 48 पुलिस अधिकारी हैं जबकि 409 पुलिसकर्मी हैं.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मुंबई में एक आईपीएस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गया है जिसकी जांच में पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इस आईपीएस अधिकारी के साथ काम करने वाले कुछ स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस पुलिस अधिकारी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं (एसिंप्टोमेटिक) पाए गए हैं. केवल मुंबई में 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारी कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि यह आंकड़ा एक दिन का नहीं है बल्कि शुरू से लेकर अब तक की संख्या है. कई आईपीएस अधिकारियों और उनके स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट का अभी इंतजार है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अभी हाल में दक्षिण मुंबई के जेजे पुलिस थाने में 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें 6 अधिकारी हैं जबकि 6 पुलिसकर्मी हैं जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 6 अधिकारियों और 48 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है. इससे पहले भी कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. धारावी और शाहूनगर थाने के कई पुलिस अधिकारी और कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. मृतकों का आंकड़ा देखें तो महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 3 मुंबई से जबकि 1 पुणे से है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
साहिल जोशी