'...तो नहीं गिरती शिवाजी की मूर्ति', गडकरी ने बताया अनुभव, बताया कैसे बन गए थे मूर्ख

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि अगर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति में स्टेनलेस स्टील इस्तेमाल किया गया होता तो वो कभी नहीं गिरती.

Advertisement
Nitin Gadkari. (फाइल फोटो) Nitin Gadkari. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के ढहने के बाद से महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी मची हुई है, जहां एक ओर विपक्षी दल सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर हमलावर हैं तो अब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर छत्रपति शिवाजी की मूर्ति के लिए स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया होता तो मूर्ति कभी नहीं ढहती. साथ ही उन्होंने एक किस्सा शेयर कर बताया कि एक ठेकेदार ने उन्हें मूर्ख बना दिया था.

Advertisement

मंगलवार को मुंबई में टनलिंग इंडिया के कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे याद है, मैं जब मुंबई में 55 फ्लाईओवरों को बना रहा था तो एक व्यक्ति ने मुझे मूर्ख बना दिया था. उस व्यक्ति ने मुझे लोहे पर हरे रंग एक पाउड के साथ कोटिंग कर दे दिया और कहा कि इस पर जंग नहीं लगेगी. मैंने उस पर विश्वास किया और लोहे का इस्तेमाल किया, पर उस लोहे में जंग लग रही है. 

उन्होंने आगे कि अभी ऐसा है कि समुद्र के पास 30 किलोमीटर के एरिये में पुलों के निर्माण में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा. अगर छत्रपति शिवाजी की मूर्ति के लिए स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया होता तो वह कभी नहीं ढहती. आप देखे मुंबई में समुद्र के पास जितनी बिल्डिंग हैं, उनपर जल्दी जंग लग जाती है. इसलिए कहां कौन-सी चीज का इस्तेमाल करना और क्या लगाना है. मुझे लगता है कि जहां हार्ड रॉक है, वहां ड्रिलिंग करने के लिए पावर की मशीन लगेगी. और जहां मिट्टी है, वहां हैवी मशीन की जरूरत नहीं है. ऐसी दो प्रकार की मशीनें होती हैं क्या.

Advertisement

 

पीएम मोदी ने किया था मूर्ति का अनावरण

आपको बता दें कि बीते महीने के अंत में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में लगी छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढह गई. शिवाजी महाराज की इस प्रतिमा का अनावरण पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. 

पीटीआई के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि मालवन में राजकोट किले में दोपहर करीब 1 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा गिर गई. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ गिरने के सही कारण का पता लगाएंगे, लेकिन जिले में पिछले दो-तीन दिनों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं, तो ये भी वजह हो सकती है.

वहीं, शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने के मामले में सिंधुदुर्ग जिला पुलिस ने मूर्तिकार जयदीप आप्टे के खिलाफ मंगलवार को लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. विपक्ष लगातार सरकार पर मूर्तिकार को छिपाने का आरोप लगा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement