Covid In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,971 नए केस मिले हैं. लिहाजा सूबे में कोरोना संक्रमण लगातार टेंशन दे रहा है. हालांकि राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 50,142 मरीजों ने कोरोना को मात दी.
महाराष्ट्र में कोरोना के 2,44,344 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 61 लोग जिंदगी की जंग हार गए. इसके साथ ही सूबे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज सामने आए हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक Omicron वैरिएंट के कुल 3125 मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि नए वैरिएंट के 1674 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
मुंबई में Omicron के 39 केस
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने जमकर तांडव मचाया है. भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पुणे (MC) में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 44 नए केस मिले हैं, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 39, पुणे ग्रामीण में 1 और अकोला में भी 1 संक्रमित मिला है.
इन शहरों में एक हजार से ज्यादा केस मिले
पुणे (MC) 5386
पीसी (MC) 2492
नागपुर (MC) 2060
पुणे ग्रामीण 1636
नासिक (MC) 1411
मुंबई (MC) 1411
सतारा 1020
6605 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 6605 सैंपल भेजे जा चुके हैं. इनमें से 6505 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है जबकि 100 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
पंकज शर्मा