'UPA में सभी पार्टियां नहीं', नवाब मलिक ने कहा- BJP को हराने के लिए सबको साथ लाना होगा

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया कि पार्टी बीजेपी के खिलाफ एक विकल्प तैयार करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी गैर-भाजपाई पार्टियों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
नवाब मलिक बोले- विकल्प बना तो 2024 में बदलाव होगा. (फाइल फोटो-PTI) नवाब मलिक बोले- विकल्प बना तो 2024 में बदलाव होगा. (फाइल फोटो-PTI)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • गैर-भाजपा फ्रंट बनाने में जुटी एनसीपी
  • मलिक बोले- लोग अब बदलाव चाहते हैं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों का एक गठबंधन बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी. एनसीपी की वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता और मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि लोग बीजेपी की सरकार से 'ऊब' गए हैं और 2024 में बदलाव चाहते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम बीजेपी का विकल्प बनाने के लिए कांग्रेस समेत सभी गैर-भाजपाई दलों को एकजुट करने की हर संभव कोशिश करेंगे. 2024 में लोग बदलाव चाहते हैं. अगर एक वैकल्पिक गठबंधन बनता है तो 2024 में बदलाव होगा.' उन्होंने कहा कि एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) सभी विपक्षी पार्टियों को साथ लाने पर जोर दे रहे हैं.

नवाब मलिक ने कहा, 'यूपीए में सभी पार्टियां नहीं हैं. जो पार्टियां यूपीए में नहीं हैं, उनके पास यूपीए से ज्यादा सांसद हैं. अगर इन लोगों को साथ नहीं लाया जाता है तो विकल्प बनाना मुश्किल होगा.'

ये भी पढ़ें-- जब UPA जैसा कुछ है ही नहीं तो 'नेता' के सवाल का मतलब नहीं... ममता का सोनिया गांधी पर वार

आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर मलिक ने कहा कि एनसीपी उत्तराखंड और गोवा में चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की बात कर रही थी, जबकि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के लिए बातचीत के रास्ते खुले थे. हालांकि, गठबंधन को लेकर अभी कुछ तय हुआ या नहीं, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया.

Advertisement

वर्किंग कमेटी की मीटिंग में और क्या हुआ? इस बारे में जानकारी देते हुए मलिक ने कहा कि बैठक में 4 प्रस्ताव पास किए गए हैं. पहला प्रस्ताव किसानों के लिए है. हम किसानों के साथ हैं और जिन लोगों की जान गई है, उनके परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हैं. उन्होंने बताया कि दूसरा प्रस्ताव बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ पास हुआ है. तीसरा प्रस्ताव ओबीसी आरक्षण को लेकर है. हम संसद में भी इस मामले को उठाएंगे कि राजनीति में आरक्षण कायम रहे. उन्होंने बताया कि चौथा प्रस्ताव बीजेपी के खिलाफ पास हुआ है जिसमें हम बीजेपी के खिलाफ विकल्प तैयार करने का काम करेंगे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement