नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक महिला की कार सीधे खाड़ी में जा गिरी. हादसे के समय पानी का बहाव तेज था और महिला उसमें बहने लगी, लेकिन मौके पर मौजूद मरीन सिक्योरिटी (सागरी सुरक्षा) पुलिस ने समय रहते रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली.
दावा किया गया कि महिला गूगल मैप के डायरेक्शन पर चल रही थी. हालांकि, गूगल मैप्स की तरफ से आए बयान में इससे नकारा गया है.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 1 बजे महिला शिवड़ी, मुंबई से उल्वा की ओर जा रही थी. कथित तौर पर उसने रास्ता जानने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया. लेकिन मैप ने महिला को गलत दिशा में मोड़ दिया और वह पुल पर जाने के बजाय नीचे के रास्ते की ओर बढ़ गई. गूगल मैप में वह रास्ता एक सामान्य सड़क की तरह दिख रहा था, लेकिन असल में वह रास्ता ध्रुवतारा जेट्टी के पास खाड़ी की ओर जा रहा था. जैसे ही महिला ने कार को आगे बढ़ाया, वाहन सीधे खाड़ी के पानी में जा गिरा. पानी का बहाव इतना तेज था कि महिला उसमें बहने लगी.
गूगल मैप की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि पुल के नीचे की सड़क Google Maps में नेविगेशन के लिए मैप नहीं की गई, और हमारी आंतरिक समीक्षा से पुष्टि होती है कि Maps ने इसके माध्यम से कोई मार्ग सुझाया नहीं था. इस क्षेत्र में Google Maps द्वारा प्रदान किया गया एकमात्र मार्ग पनवेल क्रीक के ऊपर बेलापुर ब्रिज के माध्यम से है.'
समय रहते एक्शन
सौभाग्य से, घटनास्थल के पास तैनात सागरी सुरक्षा पुलिस ने पूरे मामले पर नजर रखी हुई थी. उन्होंने तुरंत गश्ती नाव और बचाव उपकरणों की मदद से महिला को खाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद क्रेन की मदद से कार को भी पानी से बाहर निकाला गया.
पुलिस की अपील
मरीन सिक्योरिटी पुलिस और ट्रैफिक विभाग की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनजान रास्तों पर गूगल मैप्स का उपयोग करते समय सतर्कता बरतें और खासतौर पर रात के समय नेविगेशन पर पूरी तरह निर्भर न रहें. साथ ही संदिग्ध या कम रोशनी वाले रास्तों पर जाने से पहले स्थानीय लोगों से भी जानकारी लेनी चाहिए.
aajtak.in