नासिक में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 13 लोग घायल

नासिक जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलटने से 13 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बुलढाणा जिले के चंदोल गांव के रहने वाले हैं. हादसे के समय बस में 29 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि चालक के वाहन पर नियंत्रण खो देने की वजह से ये हादसा हुआ है. 

Advertisement
त्र्यंबकेश्वर सड़क दुर्घटना त्र्यंबकेश्वर सड़क दुर्घटना

प्रवीण कुमार

  • नासिक,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई है. इसमें 13 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल बुलढाणा जिले के चंदोल गांव के रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि बुलढाणा जिले के चंदोल गांव निवासी लोग मिनी बस से दर्शन करने के लिए जा रहे थे. तभी त्र्यंबकेश्वर में बस पलट गई. हादसे के समय बस में कुल 29 लोग सवार थे. इसमें 13 लोग घायल हो गए.

Advertisement

इन्हें उपचार के लिए नासिक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, चालक के वाहन पर नियंत्रण खो देने की वजह से ये हादसा हुआ है. 

बटाला के पास जालंधर रोड पर भीषण हादसा

पंजाब में बटाला के पास जालंधर रोड पर रविवार को भीषण हादसा हुआ था. कार और ट्रक (टिप्पर) की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष और एक बच्ची थी. कार में सवार लोगों में डेढ़ साल की बच्ची भी थी. 

परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई

हादसे की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छोटा हादसा हुआ है. वे मौके पर पहुंचे तो देखा ही हादसा बहुत ही भीषण था, जिसमें परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. कार में डेढ़ साल की बच्ची भी थी. उसकी भी मौत हो गई. एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अमृतसर रेफर किया गया है. 

Advertisement

शादी समारोह में शामिल होकर घर जा रहा था परिवार

बताया कि परिवार शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव चहल कलां जा रहा था. उधर, चश्मदीद ने बताया कि आल्टो कार सवार ने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी. इसमें मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया. इसके बाद कार आगे जाकर ट्रक से जा टकराई. 

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि टिप्पर ट्रक और कार के बीच टक्कर हुई है. इसमें कार सवार छह लोगों में एक लड़की समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement