Nagpur: प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था लकवाग्रस्त पति, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने तकिये से मुंह दबाकर मार डाला

नागपुर के वाठोड़ा इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लकवाग्रस्त पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. पहले इसे आकस्मिक मौत बताया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई. पुलिस ने पत्नी दिशा और उसके प्रेमी आसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

योगेश पांडे

  • नागपुर ,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लकवाग्रस्त पति की गला दबाकर हत्या कर दी. यह मामला वाठोड़ा थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

38 वर्षीय चंद्रसेन बालकृष्ण रामटेके डेढ़ साल पहले लकवे का शिकार हो गया था और घर पर ही रहते थे. उनकी पत्नी दिशा चंद्रसेन रामटेके ने घर चलाने के लिए वॉटर प्लांट शुरू किया. इस दौरान उसकी पहचान स्थानीय मैकेनिक आसिफ अंसारी उर्फ राजा बाबू टायरवाला से हुई और दोनों के बीच नाजायज रिश्ता बन गए. 

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या 

पति को शक हुआ तो घर में अक्सर झगड़े होने लगा. परेशान होकर दिशा ने प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर चंद्रसेन की हत्या की योजना बनाई. 4 जुलाई की दोपहर जब चंद्रसेन सो रहा था, तब दिशा और आसिफ ने तकिए से उसका मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी. फिर दिशा घर से बाहर चली गई और करीब दो घंटे बाद पड़ोसियों के साथ लौटी और पति को अस्पताल ले जाकर मौत की झूठी कहानी सुनाई.

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

शुरुआत में पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने दिशा को हिसारत में लेकर पूछताछ शुरू की और सारा मामला खुलकर सामने आ गया. नागपुर पुलिस ने BNS की धारा के तहत केस दर्ज कर दिशा और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement