'डेढ़ करोड़ रुपये दो वरना तुम्हारी बेटी...', पुलिस अधिकारी को फोन कर दी धमकी, फिर...

नागपुर में एक पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी का अपहरण करने की धमकी देकर डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने इंस्पेक्टर नरेंद्र तायडे को फोन कर जान से मारने और बेटी को उठाने की धमकी दी थी.

Advertisement
पुलिस अधिकारी को फोन कर दी धमकी, मांगी फिरौती (Photo: Representational Image) पुलिस अधिकारी को फोन कर दी धमकी, मांगी फिरौती (Photo: Representational Image)

योगेश पांडे

  • नागपुर ,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस अधिकारी की बेटी का अपहरण करने की धमकी देकर डेढ़ करोड़ रुपए फिरौती मांगने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला शहर के सदर पुलिस थाने अंतर्गत का है. दरअसल, शहर पुलिस दल में कार्यरत इंस्पेक्टर नरेंद्र तायडे को फोन आया. फोन पर आरोपी ने एकाएक उनकी बेटी के अपहरण की धमकी देते हुए डेढ़ करोड़ रुपए फिरौती मांग डाली. तायड़े ने तुरंत घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी.

Advertisement

आरोपी पर पहले भी गंभीर अपराध दर्ज

घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी पर शहर के विभिन्न पुलिस थाने में पहले भी गंभीर अपराध दर्ज है. 

फोन कर मांगी डेढ़ करोड़ रुपए फिरौती

आरोपी पर कुछ साल पहले इस पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई का बदला लेने के लिए आरोपी ने पुलिस अधिकारी को फोन किया था और बेटी के अपहरण की धमकी देते हुए डेढ़ करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी. शहर के सदर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ अपहरण की धमकी, फिरौती के मामले दर्ज किए गए है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement