किसानों के लिए स्मार्ट विलेज, 5 लाख में खुद का बंगला, लाइफ टाइम बिजली और पानी फ्री: नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने विदर्भ में किसानों की हो रही आत्महत्या पर कहा कि लगभग 5000 गन्ना उत्पादक किसानों ने गन्ना उत्पादन शुरू किया. किसान की स्थिति काफी मजबूत हुई है. किसान कर्ज मुक्त हो गए हैं, संतरे का उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए, इस पर कार्य चल रहा है.

Advertisement
नितिन गडकरी-फाइल फोटो नितिन गडकरी-फाइल फोटो

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किसानों को लेकर शुक्रवार को बड़ी घोषणा की और भविष्य में किसानों को लेकर अपना प्लान बताया. नितिन गडकरी ने आज नागपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो स्मार्ट विलेज तैयार कर रहे हैं. स्मार्ट विलेज में  5 लाख रुपये में किसानो को घर मिलेगा. 5 लाख रुपए में किसानो का खुद का प्लॉट होगा, खुद का बंगला रहेगा, लाइफटाइम घर पर बिजली और पानी भी मुफ्त मिलेगा.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने विदर्भ में किसानों की हो रही आत्महत्या पर कहा कि लगभग 5000 गन्ना उत्पादक किसानों ने गन्ना उत्पादन शुरू किया. किसान की स्थिति काफी मजबूत हुई है. किसान कर्ज मुक्त हो गए हैं, संतरे का उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए, इस पर कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक एकड़ में संतरे का उत्पादन, सोयाबीन, कपास का उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए, इस पर भी काम चल रहा है. 

गडकरी ने कहा कि 1 एकड़ में सोयाबीन 15 से 20 क्विंटल कैसे उत्पन्न हो, किस तरीके की बीजों की जरूरत है इस पर कार्य हो रहा है. 25 क्विंटल तक कपास कैसे प्रति एकड़ हो सकता है, इस पर भी कार्य हो रहा है. नितिन गडकरी ने आगे कहा कि कुछ कमियां है ,कुछ गलतियां हैं, कुछ जमीन के प्रॉब्लम है, कुछ पानी का अभाव है, इन समस्याओं का सामाधान करके नई टेक्नोलॉजी लाकर किसानों को समृद्ध बनाएंगे. किसानों को सक्षम बनाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement