M.Tech की डिग्री, IT कंपनी में नौकरी... जुए की लत में गंवाए 23 लाख, फिर करने लगा चोरी

महाराष्ट्र के नागपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां M.Tech की पढ़ाई कर IT कंपनी में काम कर चुका युवक चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. जुए की लत ने उसे इस हद तक धकेल दिया कि बड़े-बड़े बंगलों को निशाना बना चोरी करने लगा. अब यह पूर्व इंजीनियर पुलिस कस्टडी में है.

Advertisement
पुलिस कस्टडी में आरोपी. (Screengrab) पुलिस कस्टडी में आरोपी. (Screengrab)

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

महाराष्ट्र में नागपुर के धंतोली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी हैरान करने वाली है. आरोपी आशिष रेडीमल्ला ने M.Tech की पढ़ाई की है और पुणे व नागपुर की IT कंपनियों में अच्छी नौकरियां भी की थीं, लेकिन बुरी संगत में आकर उसे जुए की लत लग गई, और इसी लत ने उसकी जिंदगी को अपराध की राह पर धकेल दिया.

Advertisement

धंतोली क्षेत्र में रहने वाली शीतल चिंतलवार के घर में हुई चोरी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी का स्केच तैयार किया गया और गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रपुर जिले के आशिष रेडीमल्ला को पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी ने नागपुर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी की बात स्वीकार की है.

यह भी पढ़ें: पटना में पकड़ा गया करोड़पति चोर! एक पैर खराब, 13 साल से कर रहा चोरी, एक दिन में 25 लाख तक उड़ाए, राजधानी में किराए पर रह रहा था शातिर

पुलिस जांच में सामने आया कि आशिष ने जुए में 23 लाख रुपये गंवा दिए थे. कर्ज से निकलने और पैसा कमाने के लिए उसने चोरी का रास्ता चुना. नागपुर के छत्रपति नगर इलाके में नौकरी के दौरान वह खुद रहता था, इसलिए वहां के मकानों की जानकारी पहले से थी. उसने सुनसान बंगलों की रेकी शुरू की और अब तक पांच घरों में चोरी कर चुका है.

Advertisement

चोरी करने के लिए वह बस से चंद्रपुर से नागपुर आता था, खाली घरों को चिह्नित करता और फिर वारदात को अंजाम देता. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद धंतोली पुलिस ने राहत की सांस ली है. इस केस की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनामिक मिर्झापुरे की देखरेख में जारी है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनामिक मिर्झापुरे ने कहा कि आरोपी ने खुद बताया है कि उसने पैसे के लिए चोरी की और नागपुर के कई इलाकों में चोरी को अंजाम दिया है। मामले की जांच चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement