सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रिया सिंह केस: कार चढ़ाने वाले IAS के बेटे को सजा दिलाने बॉम्बे HC पहुंची पीड़िता

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रिया सिंह को दिसंबर में ठाणे में एक नौकरशाह के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ ने कथित तौर पर कुचल दिया था. प्रिया सिंह ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप लगाने की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement
कार चढ़ाने वाले IAS के बेटे को सजा दिलाने बॉम्बे HC पहुंची पीड़िता कार चढ़ाने वाले IAS के बेटे को सजा दिलाने बॉम्बे HC पहुंची पीड़िता

विद्या

  • मुंबई,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रिया सिंह को दिसंबर में ठाणे में एक IAS के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ ने कथित तौर पर कुचल दिया था. प्रिया सिंह ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप लगाने की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिका में सिंह द्वारा हत्या के प्रयास के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के अलावा कुछ और आरोप लगाने की मांग की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Priya Singh Case: IAS का बेटा बना 'एनिमल', इंफ्लुएंसर प्रिया सिंह का सनसनीखेज खुलासा!

प्रेमी पर हत्या के प्रयास का आरोप
प्रिया सिंह ने दावा किया था कि उनके कथित प्रेमी गायकवाड़ ने उनकी जान लेने की कोशिश की थी. आरोपी महाराष्ट्र के एक उच्च पदस्थ IAS का बेटा है. घटना 11 दिसंबर को ठाणे में हुई जब प्रिया के दाहिने पैर, कंधे और शरीर के निचले हिस्से में गंभीर चोटें आईं.

यह भी पढ़ें: ठाणे हिट एंड रन केस: इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह पर दबाव बनाकर जबरन साइन क्यों कराना चाहते थे पुलिसकर्मी?

SIT को सौंपी गई थी जांच
इस घटना के बाद ठाणे पुलिस ने मामला दर्ज किया था जिसे बाद में विशेष जांच दल (SIT) को सौंप दिया गया. हालांकि, सिंह ने आरोप लगाया कि जांच करने वालों पर उन्हें भरोसा नहीं है, इसलिए उन्होंने एक रिट याचिका के साथ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर न्यायमूर्ति पीडी नाइक और एनआर बोरकर की पीठ कुछ दिनों में सुनवाई करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंफ्लूएंसर प्रिया सिंह पर गाड़ी चढ़ाने वाले 3 आरोपियों को मिली जमानत, प्रेमी ने की थी कुचलने की कोशिश!

घटना के बाद अश्वजीत गायकवाड़ को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि जिन धाराओं के तहत उन पर आरोप लगाए गए थे, वे धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 279 (तेज गाड़ी चलाना) और IPC की अन्य धाराएं थीं जो जमानती थीं. इसलिए गायकवाड़ और उनके दोस्तों को कोर्ट से जमानत मिल गई.

यह भी पढ़ें: 'बॉयफ्रेंड के दोस्त अस्पताल आ रहे, मेरी बहन को...',इंफ्लुएंसर प्रिया सिंह के अश्वजीत पर नए आरोप

पुलिस के अनुसार, कथित घटना 11 दिसंबर को सुबह करीब 4.30 बजे घोड़बंदर रोड पर एक होटल के पास हुई, जहां प्रिया सिंह गायकवाड़ से मिलने गईं थीं. दोनों के बीच बहस हो गई. बाद में जब पीड़िता ने अपना सामान अपनी कार से उठाया और जाने लगी, तो वाहन चला रहे आरोपियों में से एक ने कथित तौर पर उन्हें कुचलने की कोशिश की, जिसके कारण वह गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement