दरवाजे पर सेंसर, CCTV का एंगल मोड़ा...बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स के फुलप्रूफ प्लान से पुलिस भी हैरान

मुंबई के पवई में रोहित आर्य ने 17 बच्चों को आरए स्टूडियो में बंधक बना लिया था. दो घंटे की बातचीत विफल होने के बाद पुलिस ने बाथरूम रास्ते से ऑपरेशन किया. पुलिस ने पाया कि आरोपी ने सभी मुख्य दरवाज़ों पर सेंसर लगा रखे थे.

Advertisement
पुलिस की सटीक योजना और साहसिक एक्शन से बचीं 17 मासूम जानें (Photo: ITG) पुलिस की सटीक योजना और साहसिक एक्शन से बचीं 17 मासूम जानें (Photo: ITG)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब आरए स्टूडियो में 17 बच्चों और 2 अन्य लोगों को एक व्यक्ति ने बंधक बना लिया. यह शख्स रोहित आर्या था, जिसने पूरे स्टूडियो को हाई-टेक जाल में तब्दील कर दिया था.

करीब तीन घंटे तक चली इस घटना का अंत पुलिस की सटीक रणनीति और साहसिक कार्रवाई के साथ हुआ. पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि रोहित आर्या को गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement

रोहित आर्या ने बंधक बनाने के बाद एक वीडियो जारी कर यह दावा किया कि वह कोई आतंकवादी नहीं है, न ही वह किसी बड़ी रकम की मांग कर रहा है.

उसने कहा कि वह बस कुछ लोगों से बात करना चाहता है. इस बयान ने पुलिस को उलझन में डाल दिया, क्योंकि घटना का मकसद साफ नहीं था. मुंबई पुलिस की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और स्टूडियो के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया. 

करीब दो घंटे तक लगातार बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन जब रोहित किसी भी बात के लिए तैयार नहीं हुआ, तब पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया. 

आजतक को मिली जानकारी के अनुसार, रोहित आर्या ने स्टूडियो की खिड़कियों और दरवाजों पर मोशन डिटेक्टर सेंसर लगा रखे थे ताकि पुलिस किसी भी दिशा से अंदर प्रवेश न कर सके. 

Advertisement

इतना ही नहीं, उसने स्टूडियो में लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा मोड़ दी थी, जिससे पुलिस की गतिविधियों पर उसकी नजर बनी रहे लेकिन कोई भी बाहर से उसकी निगरानी न कर सके. यह साफ था कि उसने इस योजना को पहले से सोचा-समझा था और स्टूडियो को एक नियंत्रण केंद्र की तरह इस्तेमाल किया. 

यह भी पढ़ें: बंधक बच्चे, "बंधक बच्चे, रेस्क्यू ऑपरेशन और पुलिस की गोली... मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया रोहित आर्या का शव

फिर पुलिस ने बाथरूम के रास्ते से प्रवेश करने की रणनीति बनाई. पुलिस की एक टीम को इस रास्ते से भेजा गया, जिसने धीरे-धीरे स्टूडियो के भीतर स्थिति पर नियंत्रण पाया. इसी दौरान झड़प में रोहित आर्या को गोली लगी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई. 

मुंबई पुलिस ने पाया कि सभी मुख्य द्वार और खिड़कियां सेंसर से लैस है. किसी भी दरवाजे के खुलते ही मोशन अलर्ट एक्टिव हो सकता था, जिससे बच्चों की जान को खतरा हो सकता था. 

बच्चों को बंधक बनाकर रखे गए स्टूडियो से पुलिस को कई संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं. मौके से एयर गन, पेट्रोल, ज्वलनशील रबर सॉल्यूशन और लाइटर बरामद किए गए हैं. इस मामले में पवई पुलिस ने मृत आरोपी रोहित आर्या के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 109(1), 140 और 287 के तहत मामला दर्ज किया है. घटना की आगे की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है, जबकि बरामद सामान को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

Advertisement

झड़प के बाद स्टूडियो में लगे सभी सेंसर सिस्टम को निष्क्रिय किया और बच्चों और अन्य बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रोहित आर्या ने इतनी जटिल व्यवस्था क्यों की और उसका असली उद्देश्य क्या था. 

इस हाई-टेक बंधक कांड ने मुंबई पुलिस की रणनीतिक दक्षता और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को एक बार फिर साबित किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement