ड्रग्स के केक-पेस्ट्री बनाकर हाई-प्रोफाइल लोगों को किया जाता था सप्लाई, मुंबई की बेकरी पर NCB का छापा

एनसीबी का दावा है कि आरोपियों ने मलाड इलाके में बकायदा बेकरी खोलकर वहां ड्रग्स के केक, ड्र्ग्स से बनी पेस्ट्री और दूसरे बेकरी आइटम तैयार कर रहे थे. चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि बेकरी आइटम्स में कितनी मात्रा में ड्रग्स समेत अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जाना है, इसको एक 20 साल की लड़की तय करती थी.

Advertisement
NCB NCB

अरविंद ओझा / तनसीम हैदर

  • मुंबई,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • मुंबई में एनसीबी ने मारा छापा
  • ड्रग्स वाली केक-पेस्ट्रीज होती थी सप्लाई

मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बेकरी पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को छापेमारी की है. इस बेकरी में ड्रग्स वाले केक और ड्रग्स पेस्ट्री बनाकर सप्लाई की जाती थी. इन सभी ड्रग्स से बनी चीजों का इस्तेमाल हाई-प्रोफाइल पार्टियों में लोगों द्वारा किया जाता था. बेकरी के बारे में पता चलने के बाद एनसीबी के अधिकारियों ने आज छापेमारी की.
  
बेकरी में छापेमारी करने के बाद एनसीबी ने तीन लोगों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार भी किया है. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स कारोबार से जुड़े लोगों ने एनसीबी से बचने के लिए यह तरीका खोजा था, जिसमें वे ड्रग्स से बने केक और पेस्ट्री बनाकर सप्लाई करते थे.

Advertisement

एनसीबी का दावा है कि आरोपियों ने मलाड इलाके में बकायदा बेकरी खोलकर वहां ड्रग्स के केक, ड्र्ग्स से बनी पेस्ट्री और दूसरे बेकरी आइटम तैयार कर रहे थे. वहीं, इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि बेकरी आइटम्स में कितनी मात्रा में ड्रग्स समेत अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जाना है, इसको एक 20 साल की लड़की तय करती थी. एजेंसी ने इस लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मालूम हो कि पिछले एक साल से एनसीबी लगातार मुंबई में ड्रग्स से जुड़ी कई छापेमारी कर चुकी है. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की भी खोजबीन की थी और कई जानी-मानी हस्तियों को गिरफ्तार भी किया था. इसके बाद भी एजेंसी लगातार अलग-अलग इलाकों से ड्रग्स को लेकर रेड मारती रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement