मुंबई: जूते में छिपाया 6 करोड़ रुपये का सोना, DRI ने जब्त कीं सोने की 14 ईंटें

इनका कुल वजन 6735.42 ग्राम और बाजार मूल्य लगभग 6.30 करोड़ रुपये है. चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सोना यात्री द्वारा पहने गए जूते में बेहद चालाकी से छिपाकर रखा गया था. पूछताछ के दौरान यात्री ने स्वेच्छा से दिए गए बयान में सोना खरीदने वाले व्यक्ति की जानकारी साझा की.

Advertisement
DRI ने जब्त कीं सोने की 14 ईंटें DRI ने जब्त कीं सोने की 14 ईंटें

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

डीआरआई (राजस्व गुप्तचर निदेशालय) मुंबई को मिली विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, अधिकारियों ने बैंकॉक से मुंबई आ रही फ्लाइट TG 317 से एक यात्री को रोका. यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान, विदेशी मूल के कुल 14 सोने की ईंटें बरामद की गईं.

6.30 करोड़ रुपये का सोना जब्त

इनका कुल वजन 6735.42 ग्राम और बाजार मूल्य लगभग 6.30 करोड़ रुपये है. चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सोना यात्री द्वारा पहने गए जूते में बेहद चालाकी से छिपाकर रखा गया था. पूछताछ के दौरान यात्री ने स्वेच्छा से दिए गए बयान में सोना खरीदने वाले व्यक्ति की जानकारी साझा की. 

Advertisement

एजेंसी ने जब्त किया सोना

डीआरआई अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में खरीदार ने भी सोने की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बरामद किया गया 6.30 करोड़ रुपये का 6735.42 ग्राम सोना जब्त कर लिया गया है. 

यात्री और खरीदार दोनों को कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement