महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस महामारी ने बुधवार को बृहन मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक कर्मचारी की जान ले ली. 49 साल का बीएमसी का ये स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. वह बीएमसी के असेसमेंट डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था. बीएमसी का ये कर्मचारी मिशन धारावी ऑपरेशन से जुड़ा था और राशन बांटने वाली टीम का हिस्सा था. मुंबई में कोरोना वायरस से मरने वाले वह पहले फ्रंट लाइन वर्कर हैं.
उन्होंने 23 अप्रैल को बीमार होने की सूचना दी और बोरिवली के एक निजी क्लिनिक में न्यूमोनिया का इलाज कराया. सोमवार को उनके सैंपल लिए गए और बोरीवली से कस्तूरबा अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि राशन बांटने वाली टीम को धारावी के झुग्गी वाले इलाकों में काफी अंदर तक जाना होता है. ये इलाका कंटेनमेंट जोन में आता है. इससे पहले मुंबई में दो पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो गई थी. इसके अलावा कई डॉक्टर, नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र में 10 हजार के करीब संक्रमितों की संख्या
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 597 नए मरीज सामने आए. इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,915 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 32 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है. राज्य में अब तक 432 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं. 1,593 लोग ठीक हो चुके हैं.
मुंबई में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 475 नए मामले आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 6644 हो गई है. यहां अब तक 270 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. वहीं, देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 31 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1674 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कुल मरीजों की संख्या 31 हजार 332 है. अबतक कुल 1007 की मौत हो चुकी है. वहीं 7 हजार से ज्यादा मरीजों का सफल इलाज हुआ है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मुस्तफा शेख