रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से फिसल गया शख्स, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने दौड़कर बचाई जान, Video

मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां चलती लोकल ट्रेन से गिरे एक यात्री को महाराष्ट्र सुरक्षा बल (MSF) के जवानों ने बहादुरी से बचा लिया. दरअसल, जब ट्रेन चलने लगी तो एक यात्री संतुलन खो बैठा और वह गिर गया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात MSF जवानों ने तुरंत सूझबूझ और साहस दिखाते हुए यात्री को खींच लिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Advertisement
स्टेशन पर जवानों ने बचाई यात्री की जान. (Screengrab) स्टेशन पर जवानों ने बचाई यात्री की जान. (Screengrab)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र सुरक्षा बल (MSF) के जवानों ने बहादुरी और सतर्कता से एक यात्री की जान बचा ली. ऑपरेशन LIFE SAVING अभियान के तहत MSF स्टाफ ने चलती लोकल ट्रेन से गिरने वाले यात्री को समय रहते खींच लिया. दरअसल, यात्री संतुलन खो बैठा और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगा. उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात MSF जवानों ने तुरंत यात्री को ट्रेन खींच लिया. MSF की इस मुस्तैदी ने बड़ा हादसा होने से टाल दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात 21:10 बजे जब CCG (F) लोकल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 7 पर आई और रवाना होने लगी, तभी एक यात्री संतुलन खो बैठा और चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर गिर गया. इस दौरान अंधेरी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात MSF जवान हनुमंत शिंदे और संदीप मराठे की नजर पड़ी. उन्होंने बिना समय गंवाए तेजी से दौड़कर यात्री को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरने से बचा लिया. जवानों की सतर्कता से यात्री की जान बच गई.

यहां देखें Video

घटना के तुरंत बाद यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया और उसकी स्थिति सामान्य होने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. इस घटना ने ऑपरेशन LIFE SAVING अभियान के महत्व को साबित कर दिया, जिसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

रेलवे प्रशासन और स्थानीय यात्रियों ने MSF स्टाफ हनुमंत शिंदे और संदीप मराठे की बहादुरी की सराहना की. मुंबई के व्यस्त रेलवे नेटवर्क में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. रेलवे सुरक्षा बल और MSF जवानों की तत्परता और सतर्कता काफी महत्वपूर्ण साबित हो रही है. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने से बचें और सुरक्षा नियमों का पालन करें.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: शिवशंकर तिवारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement