खाने में चिकन मांगने पर बेटे की हत्या, महिला ने बेलन से पीट-पीट कर ले ली जान

पालघर में एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी. बताया जाता है कि बेटे ने खाने में चिकन मांगा था. जिसके बाद उसकी मां ने बेलने से उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
मां ने की बेटे की हत्या. (Photo: Representational ) मां ने की बेटे की हत्या. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • पालघर,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक 40 वर्षीय महिला को अपने सात वर्षीय बेटे की हत्या करने और अपनी दस वर्षीय बेटी पर गंभीर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

जिला पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के अनुसार आरोपी की पहचान पल्लवी धुम्ड़े के रूप में हुई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: चिकन खाने के बाद बिगड़ गई पूरे परिवार की तबीयत, 3 साल की बच्ची ने तोड़ा दम

मृतक की पहचान सात वर्षीय चिन्मय धुम्ड़े के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उसकी दस वर्षीय बहन पर भी हमला किया गया था और उसका स्थानीय अस्पताल में गंभीर चोटों का इलाज चल रहा है. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन, स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) और उप-विभागीय अधिकारी काशीपाड़ा इलाके के फ्लैट में जांच शुरू करने के लिए पहुंचे.

चिकन मांगने पर की हत्या

Advertisement

जांच ​​के दौरान पता चला कि धुम्ड़े ने चिन्मय को चपाती बेलन से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसने कथित तौर पर उसी वस्तु से अपनी बेटी पर भी हमला किया.

पुलिस इस क्रूर हमले के पीछे के मकसद की जांच कर रही है. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि मां गुस्से में आ गई और अपने बेटे द्वारा चिकन मांगने पर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. एक अधिकारी ने कहा, "पुलिस अपराध की आगे जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement