Youtube देख रही महिला से छीना मोबाइल, जुहू बस स्टैंड से अंधेरी तक पीछा कर पकड़ा स्नैचर

मुंबई में पिछले कुछ सालो में फोन स्नैचिंग के कई मामले सामने आए हैं. यह वारदात मुंबई के उन इलाकों में होती है, जहां लोगों की भारी भीड़ हो. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. जहां कपासवादी बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही महिला से बाइक सवार फोन लेकर फरार हो गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

पारस दामा

  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

मुंबई में बस स्टैंड पर इंतजार कर रही एक महिला का बदमाशों ने फोन छीनकर भाग गया. इसके बाद महिला ने फोन स्नैचर को काफी दुर तक पीछा किया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. मगर, फोन बरामद नहीं हुआ. साथ ही मोबाइल स्नैचर को पकड़ने के दौरान महिला को काफी चोटें भी आई हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

मामला कांदिवली इलाके का है. यहां की रहने वाली एक महिला ग्राफिक डिजाइनर है. वह हर रोज अपने काम के लिए अंधेरी जाती है. इस दौरान वह गुरुवार को करीब आठ बजे कपासवादी बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी. साथ ही फोन पर यूट्यूब चला रही थी.

ऑटो ड्राइवर और बाइक वाले ने की मदद

इस दौरान एक बाइक सवार युवक उसका फोन लेकर फरार हो गया. इसके बाद महिला ने फोन छीनने वाले का पीछा किया. पहले महिला ने उसको एक ऑटो ड्राइवर को मदद से पकड़ने की कोशिश की. बाद में एक बाइक वाले ने उनकी मदद की.

तब जाकर उस फोन चोर को महिला ने पकड़ लिया. इसके बाद महिला ने फोन स्नैचर को डीएन नगर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ सालो में फोन स्नैचिंग के काफी मामले सामने आए हैं. वहीं, कितने ही लोग इन वारदातों में बुरी तरीके से जख्मी भी हो गए हैं.

Advertisement

मामले में पुलिस कर रही है जांच

मामले में डीएन नगर पुलिस स्टेशन ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, पीड़ित महिला का मोबाइल अभी तक मिल नहीं पाया है. महिला को चोटें भी आई है. उनका उपचार करा दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement