एक लड़की और दो आशिक, समझाने के बहाने युवक ने बुलाया और दूसरे को उतार दिया मौत के घाट

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में लव ट्राएंगल में एक नाबालिग युवक की हत्या कर दी गई. दरअसल आरोपी ने नाबालिग को समझाने के बहाने मिलने के लिए बुलाया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को राख में छुपा दिया और मौके से फरार हो गया. बाद में पता चला कि मृतक और आरोपी दोनों एक ही लड़की को पसंद करते थे.

Advertisement
नाबालिग युवक की हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार नाबालिग युवक की हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में लव ट्राएंगल में एक नाबालिग लड़के की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिससे से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.

दरअसल 17 साल का मृतक विशाल पाटिल और हत्या का आरोपी  एक ही लड़की को पसंद करते थे. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर अनबन होती रहती थी, आरोपी ने मृतक को समझाने के बहाने शहर के पडोली पुलिस थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री के पास मिलने बुलाया.

Advertisement

वहां लड़की के मामले को लेकर उनका आपस में झगड़ा हो गया, ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर विशाल पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को ब्रिक्स फैक्ट्री के पास रखे राख में छुपा दिया और वहां से फरार हो गए.

इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि ब्रिक्स फैक्टरी की राख में एक लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहले तो लाश की शिनाख्त की और फिर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए 8 घंटों के भीतर हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया. 

पुलिस ने युवक की हत्या में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही मुंबई में चलते ऑटो रिक्शा में बॉयफ्रेंड ने महिला का गला रेत दिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी.

Advertisement

इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के साकीनाका इलाके में एक चलते ऑटो रिक्शा में व्यक्ति ने महिला पर हमला कर दिया. उसी हथियार से आरोपी ने खुद को भी घायल कर लिया.

साकीनाका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना खैरानी रोड के दत्त नगर में हुई. महिला पर हमला करने वाले शख्स की पहचान दीपक बोर्से के रूप में हुई है जो मृतक महिला का बॉयफ्रेंड था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement