गर्मी के मौसम में पेड़ में लगे रसीले आमों को खाने का लालच एक मेडिकल छात्र की मौत का कारण बन गया. मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित पोद्दार आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्र दयानंद काले को आम खाने की ऐसी ललक लगी कि वह परिसर में लगे पेड़ पर लगे आम को तोड़ने के लिए उस पर चढ़ गया.
मगर, इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से सीधा जमीन पर गिर गया. इस हादसे में 22 साल के मेडिकल छात्र दयानंद की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना बुधवार रात को उस वक्त हुई, जब मुंबई के वर्ली इलाके में पोद्दार आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्र दयानंद परिसर में लगे पेड़ से अचानक नीचे गिर गया था.
सिर में आई थी गंभीर चोटें, सुबह हो गई मौत
पुलिस ने बताया कि पेड़ से जमीन पर गिरने की वजह से दयानंद के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं. घटना की जानकारी मिलते ही उसे संस्थान के अस्पताल ले जाया गया. वहां, डॉक्टरों की देखरेख में तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया गया.
मगर, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और गुरुवार तड़के उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि मृतक उस्मानाबाद जिले का रहने वाला था. वह मेडिकल कॉलेज में तीसरे वर्ष का छात्र था. एक साल की और पढ़ाई पूरी करने के बाद वह डॉक्टर बनने वाला था.
साथी छात्रों ने किया हंगामा, ओपीडी कराई बंद
दयानंद की मौत के बाद कॉलेज के कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि उसके इलाज में लापरवाही बरती गई है. इसकी वजह से उसकी मौत हुई है. इसके बाद कई छात्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल के आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) को बंद कर दिया.
हंगामा करते साथी छात्रों ने संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधिकारी ने कहा कि वर्ली थाने में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है. उन्होंने बताया कि छात्र की मौत की जांच की जा रही है. इसके आधार पर जो जानकारी सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
aajtak.in